केंद्रीय अंतरिक सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार बितें दिन सुकमा जिला के कोंटा विकास खंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र भेज्जी गाँव पहूंच जवानों का बढ़ाया हौसला

0
6

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा- केंद्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने बितें दिन सुकमा जिला के कोंटा विकास खंड के नक्सल प्रभावित भेज्जी गाँव का दौरा करने पहुँच । जवानों के साथ मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया । वही सीआरपीएफ कैम्प में आला अधिकारियों के साथ भोजन रायपुर के लिए रवाना हुए ।

बितें दिन मंगलवार के हेलीकॉप्टर से केंद्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने नक्सल प्रभावित भेज्जी गाँव का दौरा किया। नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से काफी देर तक चर्चा की। सूत्रों की माने तो नक्सल मामले पर जवानों व अधिकारियो से चर्चा व रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। वही उसके बाद आला अधिकारियों व जवानों के साथ भोजन किया । और हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना हो गए। हालांकि जिले में एक और कैम्प का दौरा करना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण रायपुर चले गए । के विजय कुमार हैलीकाप्टर से सुबह 10 बजे करीब भेज्जी पहुँचे उसके बाद जवानों से चर्चा के बाद वापस रायपुर रवाना हो गए ।