लोकसभा बजट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तंज कसते हुए कहा 2014 की ‘जुमला-एक्सप्रेस’ के बाद, 2019 में “जुमला-बुलेट-एक्सप्रेस” |

0
17

लोकसभा में अंतरिम बजट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तंज कसते हुए कहा- 2014 की ‘जुमला-एक्सप्रेस’ के बाद, 2019 में “जुमला-बुलेट-एक्सप्रेस” | भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर में लिखा है कि पहले 2014 के जुमलों का हिसाब दो , -हर खाते में आने वाले 15 लाख का क्या हुआ | छग में कितनी स्मार्ट सिटी बनी | उन्होंने लिखा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू क्यों नहीं हुई | हर साल 2 करोड़ नौकरी का क्या हुआ |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि के हर वर्ग की हवा उड़ी हुई है और मोदी सरकार ‘उरी’ पर अटकी हुई है |  अगले 5 साल में 1 लाख डिजिटल विलेज बनायेंगे,पिछले 5 साल में कितने स्मार्ट सिटी बनायें | उन्होंने कहा कि नौकरी मांगने वाले नौकरी दे रहें है,पर कहां? (NSSO के अनुसार बेरोजगारी दर पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा) |