राजधानी रायपुर में कपड़ा कारोबारियों पर देर रात तलवार से हमला, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के 4 छात्र गिरफ्तार

0
3

रायपुर / कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में लगातार वारदातें बढ़ती जा रही हैं। अब खम्हारडीह क्षेत्र में कपड़ा कारोबारियों पर मंगलवार देर रात कार सवार बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया। आरोप है कि कॉलोनीवासी थाने पहुंचे तो वहां रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अफसर नहीं होने की बात कही गई। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

राजीव नगर निवासी कपड़ा कारोबारियों अमर कनियां और प्रतीक जसवानी पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। बता दें कि देर रात खाना खाने के बाद वे कॉलोनी में ही वॉक कर रहे थे। इसी दौरान कार में सवार कुछ लोग पहुंचे और उनके ऊपर तलवार से हमला कर भाग निकले। शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे थे।

हालांकि पुलिस ने इस मामले में सुबह 4 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में अवंति विहार निवासी आदर्श भट्टाचार्य, सिविल लाइन निवासी मोहम्मद अयान, अमलीडीह निवासी पंकज सिंह और काली नगर निवासी आशीष कुमार शामिल है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। तलाशी के दौरान कार से बेसबॉल बैट और चेन बरामद हुई है।

ये भी पढ़े : जंगल से चल रहा था आईपीएल सट्टे का कारोबार, सारंगढ़ पुलिस की रेड में पकड़े गए 4 सट्टेबाज, 8.57 लाख थे दांव पर, टीम ने जप्त की 53 हजार नगद रकम, 5 मोबाइल एक बाइक, एक एक्टिवा, एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

वहीं पकड़े गए छात्रों का कहना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद वे कार वॉश कराने के बाद लौट रहे थे। मोड़ने की जगह नहीं थी तो वह राजीव नगर कॉलोनी में घुस गए। कार की स्पीड ज्यादा थी तो लोग चिल्लाने लगे और कार रुकवा ली। इसके बाद कॉलोनीवासियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। विरोध कर किसी तरह वे जान बचाकर वहां से भागे। छात्रों ने तलवार चलाने की बात से इनकार किया है।