रायपुर / छत्तीसगढ़ के कांकेर में पत्रकार से मारपीट मामले में कांग्रेस के जिला महामंत्री गफ्फार मेनन को निलंबित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कार्रवाई की है। गफ्फार मेनन को पद के साथ पार्टी से भी बाहर किया गया है। मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो इस मामले की जांच करेगी।
बता दें कि बीते 26 सितंबर को कांकेर में पत्रकार के साथ मारपीट की घटना हुई थी, पार्षद स्तर के नेता के साथ मिलकर कुछ युवकों ने पत्रकार कमल शुक्ला पर हमला किया। पत्रकार कमल शुक्ला ने आरोप लगाया है कि पूरा विवाद नगर पालिका के भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरों की वजह से शुरू हुआ। वे लगातार इस तरह की खबरें लिख रहे थे। यही वजह थी कि इलाके के जितेंद्र सिंह, गफ्फार मेमन, गणेश तिवारी ने उन पर हमला किया। घटना तब हुई जब कमल एक और पत्रकार के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे थे।