नई दिल्ली / दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर फैसला थोड़ी देर में आएगा | आखरी फैसले के मद्देनजर तमाम आरोपी चंपत राय, जय भगवान गोयल और रामजी गुप्ता, साक्षी महाराज, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा सीबीआई कोर्ट पहुंच गए हैं | जबकि लाल कृष्णा अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, बृज भूषण सिंह और उमा भारती के भी जल्द पहुंचने के असर है | बताया जाता है कि कोर्ट रूम में सिर्फ आरोपी और वकील रहेंगे | बताया जा रहा है कि तमाम आरोपी कुछ देर बाद वे भी हाजिर हो जायेंगे | बावरी मज्जिद को लेकर आखरी फैसला आने के पूर्व सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है | 6 दिसंबर 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर आज कोर्ट का फैसला आने वाला है |
सीबीआई के स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव, अदालत में बैठ चुके है | सीबीआई के वकील पी. चक्रवर्ती भी अदालत में पहुंच गए हैं | सीबीआई के स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव रिटायर हो जाएंगे | स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है | करीब 2 हज़ार पन्नों के फैसले पर कुछ देर में अदालत की मुहर लग जाएगी | विनय कटियार ने कहा कि सजा होगी तो जेल जाएंगे, छूटते हैं तो देखेंगे | उन्होंने कहा कि बेल होगी तो लेंगे | हमने कोई अपराध किया ही नहीं है | वहां पर मंदिर था और मंदिर बनेगा | सोमनाथ मंदिर की तरह बढ़िया मंदिर बनेगा, ऐसी कल्पना है | उसके लिए काम जारी है | उनके मुताबिक 4 साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा |
यह भी बताया जा रहा है कि पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनेंगे | जबकि राम विलास वेदांती, साध्वी ऋतंभरा कोर्ट में पहुंच गए हैं | आरोपियों के लिए कोर्ट के अंदर 16 कुर्सियां लगाई गई हैं | इस मामले में 49 आरोपी बनाए गए थे, जिसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है | सीबीआई की अदालत ने 1 सितंबर तक मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी और 2 सितंबर से फैसला लिखने का काम शुरू हो गया था | देश की सियासत में बेहद अहम रहे इस मामले पर 28 सालों बाद फैसला सुनाया जाएगा | हालांकि आरोपी बनाए गए ज्यादातर बड़े नेता कोरोना संकट और खराब सेहत के चलते फैसला सुनने के लिए मौजूद नहीं रहेंगे |
यह भी तथ्य सामने आया कि लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, महंत नृत्यगोपाल दास समेत 6 लोग कोर्ट में पेश नहीं होने के लिए निजी तौर पर पेश होने की छूट देने के लिए उनके वकील ने कोर्ट में आज ही अर्जी पेश की है | इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट की कार्यवाही में शामिल होने और हर हाल में कोर्ट के फैसले पर सहयोग की अंडर टेकिंग दी गई है | कुछ ही देर में सुनवाई शुरू हो सकती है | लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, नृत्य गोपाल दास, कल्याण सिंह और सतीश प्रधान को छोड़कर अन्य सभी 26 अभियुक्त अदालत में मौजूद हैं | बाबरी विध्वंस केस के फैसले के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है | चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं | हर आने-जाने की चेकिंग के साथ ही पूछताछ की जा रही है |
महंत धर्मदास के अलावा इस केस के बाकी आरोपियों ने कहा कि सजा से क्या डरना है | आचार्य धर्मेंद्र ने कहा कि षड्यंत्र का आरोप गलत है, जो किया सबके सामने चौड़े में किया | वहीं, साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हम तो षड्यंत्र नहीं मंत्र वाले हैं | रामजी का काम किया | अब उनकी ही मर्जी | उनके हाथों में सौंप दिया | इस केस के एक और आरोपी जय भगवान गोयल ने कहा कि अदालत फांसी की सज़ा भी सुना दे तो गम नहीं है | जमानती नहीं लाऊंगा | बाबरी विध्वंस के आरोपी महंत धर्मदास ने कहा कि इसमें कोई साजिश नहीं थी | मैं खुद वहां पर मौजूद था | मैंने देखा सारे कारसेवक हनुमान की तरह तो वहां पर मौजूद थे | यह तो हनुमान की कृपा थी जो सब कारसेवकों पर हावी थी | हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे | देश में कानून का ही राज होना चाहिए |