तीन इनामी नक्सली गिरफ्तार |

0
10

सुकमा में छत्तीसगढ़ शासन के लाभकारी योजनाओं से प्रभावित होकर तीन स्थायी वारंटी नक्सलियों ने एएसपी सिदार्थ तिवारी के समक्ष किया आत्मसमर्पण ।  लंबे समय से तीनो नक्सली छिंदगढ़ इलाके में सक्रिय थे | इन नक्सलियों पर सरकार द्वारा इनाम भी घोषित किए गए थे  | ये सभी नक्सली आगजनी , ग्रामणो से मारपीट , IED लगाना , बैनर पोस्टर लगाना और मुठभेड़ विभिन्न घटना में शामिल होना बताया  |