Friday, September 20, 2024
HomeCrimeमध्यप्रदेश के स्पेशल डीजी पुरोषत्तम शर्मा निलंबित, घर पर खींची तलवार ,...

मध्यप्रदेश के स्पेशल डीजी पुरोषत्तम शर्मा निलंबित, घर पर खींची तलवार , बेटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी मां को मेंटल केस बताया , बेटा मां के साथ तो बेटी बाप के , उधर एंकर मोनिका के निशाने पर डीजी साहब की पत्नी ,मामले की महिला आयोग ने  भी शुरू की जांच 

भोपाल / मध्यप्रदेश के स्पेशल डीजी पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी को पीटने के बाद मचे घमासान में अब उनका परिवार दो धड़ो में बंट गया है | डीजी साहब की बेटी देवांशी गौतम खुलकर अपने पिता के समर्थन में सामने आ गई हैं | देवांशी ने अपने पिता का पूरा समर्थन किया है वही बेटा पार्थ अपनी मां के समर्थन में अपने पिता को सबक सिखाने में जुटा है | उसने जहां माता-पिता के विवाद का वीडियों वायरल कर डीजी साहब के सामने कई मुश्किलें खड़ी कर दी है , वही बेटी देवांशी मुसीबत की इस घडी में अपने पिता को मुश्किलों से बाहर निकालने में जुटी है | देवांशी ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर कहा है कि मेरी मां मानसिक तौर पर बीमार हैं… इससे पहले भी वह घर में आग लगाने की कोशिश कर चुकीं हैं…

देवांशी ने कहा कि मेरी मां मेरे पिता को और मुझे बर्बाद कर देना चाहती हैं… इसलिए पारिवारिक झगड़ों में वे पिता को भड़कातीं भी हैं | देवांशी ने अपने पिता के समर्थन में लिखे इस पत्र में उनके साथ होने वाली ज्यादतियों का हवाला भी दिया है | हालांकि सरकारी नोटिस का संतोषजनक जवाब नही मिलने पर राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

उधर डीजी साहब जिस महिला एंकर के घर पाए गए थे , उसका नाम मोनिका बताया जा रहा है | मोनिका ने भी अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी और बेटे के खिलाफ शाहपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है |उसने आरोप लगाया है कि डीजी की पत्नी और बेटे ने वीडियो वायरल कर उसकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। इससे उसकी नौकरी और भविष्य दांव पर लग गया है।  

शाहपुरा थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने इस मामले को लेकर न्यूज टुडे से चर्चा की | उन्होंने बताया कि शिकायत में एंकर ने कहा है कि पत्रकारिता में होने के कारण उसका अधिकारियों और राजनेताओं से मिलना-जुलना होता रहता है। रविवार को डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का फोन आया कि वह उसके घर के पास ही हैं। तब एंकर ने उन्हें चाय पर बुला लिया। डीजी साहब उसके पितातुल्य हैं। घर पहुंचने पर उसने डीजी को चाय और नाश्ता परोसा था। कुछ देर बाद घंटी बजने पर उसने दरवाजा खोला, तभी एक महिला सीधे अंदर दाखिल हो गई।उसने खुद को डीजी की पत्नी बताया। एंकर ने उनसे भी चाय का पूछा, लेकिन वह डीजी साहब से बहसबाजी करने लगी। डीजी घर से बाहर चले गए तो उनकी पत्नी ने सवाल-जवाब दागने शुरू कर दिए। उन्होंने उसके बेडरूम का वीडियो बनाया और बेटे की मदद से उसे सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया। उनके ऐसा करने से संस्थान के लोगों ने भी एंकर से स्पष्टीकरण मांगा है।

 डीजी साहब ने बताया कि वह उनकी पत्नी हैं, तब मैंने उन्हें भी बैठने और चाय के लिए पूछा. लेकिन मेरे सामने ही उनकी और शर्मा जी की कहा सुनी शुरु हो गयी | दोनों की बीच बहस हुई और डीजी साहब वहां से चले गए.” उसने बताया कि बाद में शर्मा की पत्नी ने उसके घर पर रुककर उससे अनावश्यक सवाल पूछे और उसके बेडरुम की रिकॉर्डिंग भी की | इस वीडियो को शर्मा के बेटे पार्थ शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर अनर्गल आरोप लगाये जा रहे हैं | एंकर ने मांग की है कि ”पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई कर उसे मानसिक प्रताड़ना से निजात दिलाने की कृपा करें.” एंकर ने कहा, ”चूंकि पत्रकारिता से जुड़े होने के कारण मेरा मिलना-जुलना कई बार अधिकारियों और राजनेताओं से होता रहता है | मेरे साथ मेरा 11 साल का बेटा भी रहता है और मैं ग्वालियर के एक प्रतिष्ठित और संभ्रांत परिवार से हूं.” फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है | उधर राज्य महिला आयोग ने भी इस घटना का संज्ञान लेकर डीजी पुरोषत्तम शर्मा और उनकी पत्नी को तलब किया है |      

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img