बड़ी खबर : अब हर कोई जान सकेगा कोविड-19 वैक्सीन से जुडी तमाम जानकारी और अपडेट, सरकार ने लॉन्च किया ऑनलाइन पोर्टल

0
6

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है | भारत समेत कई देश कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल कर रहे हैं। आए दिन एक न एक देश कोरोना वैक्सीन को लेकर नया दावा करते नजर आ रहे हैं। वहीं अब केन्द्र सरकार ने इसके बारे में एक ऑनलाइन पोर्टल COVID – 19 वैक्सीन लॉन्च किया गया है। हर कोई उस पोर्टल पर ऑनलाइन जा सकेगा और टीकाकरण के बारे में सभी समकालीन अनुसंधान-विकास और नैपरीक्षणों से संबंधित जानकारी देख सकेगा | 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हर कोई उस पोर्टल पर ऑनलाइन जा सकेगा और इस तरह वैक्सीन के बारे में वर्तमान समय में हो रहे अनुसंधान-विकास और क्लीनिकल ट्रायल से संबंधित जानकारी देख सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन विकसित करने के लिए अनुसंधान तेजी से किया जा रहा है। कम से कम 3 ऐसे वैक्सीन तैयार किए गए है जो देश में अभी क्लीनिकल ट्रायल के के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 2021 की पहली तिमाही के भीतर भारत का अपना स्वदेशी वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन विकसित करने के लिए अनुसंधान तेजी से किया जा रहा है। कम से कम 3 ऐसे वैक्सीन तैयार किए गए है जो देश में अभी क्लीनिकल ट्रायल के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 2021 की पहली तिमाही के भीतर भारत का अपना स्वदेशी वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा।

ये भी पढ़े : भोपाल में एक डैम में सेल्फी लेते वक्त डॉक्टर की पत्नी का बिगड़ा बैलेंस, देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में पति के आँखों के सामने से हुई ओझल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अभी तक नहीं चला महिला का पता