मध्यप्रदेश के स्पेशल DG की पिटाई को लेकर विवाद, अवैध संबंधों के चलते पति – पत्नी के बीच विवाद, पीड़ित पत्नी ने की DGP से शिकायत, वीडियो वायरल

0
11

भोपाल / मध्यप्रदेश के स्पेशल DG पुरूषोत्तम शर्मा विवादों के घेरे में है | मामला उनके अवैध समबन्धों से जुड़ा बताया जा रहा है | कहा जा रहा है कि स्पेशल DG का किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है | इस बात को लेकर पति – पत्नी के बीच हुई तकरार मारपीट में बदल गई | पुरुषोत्तम की पत्नी ने DGP को शिकायत कर कहा है कि ये घरेलु हिंसा का शिकार हो रही है | उनके पति ने उनकी पिटाई भी की है | घटना का वीडियो पीड़ित पत्नी ने अपनी शिकायत के साथ DGP को सौंपा है | उधर विधिवत शिकायत मिलने के बाद DGP ने पीड़ित पत्नी को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी |

https://twitter.com/Anurag_Dwary/status/1310437507276840965?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1310437507276840965%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fmp-chhattisgarh%2Fmadhya-pradesh-special-dg-purushottam-sharma-assaults-his-wife-caught-on-camera-2301972

हालाँकि पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा ने इस घटना को दुर्भाग्य जनक बताते हुए निजी मामला बताया है | बताया जाता है कि उनके बेटे ने भी मम्मी के समर्थन में DG साहब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | जानकारी के मुताबिक, उनकी पत्नी ने पुरुषोत्तम शर्मा को एक अन्य महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा लिया था। इस बात से नाराज अफसर ने घर पहुंचने के बाद पत्नी से ही मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपनी पत्नी को जमीन पर पटक कर घूंसे मार रहे हैं। हालांकि, इस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते भी नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, 2272 मरीजों आये सामने, 19 मौते, 960 डिस्चार्ज, संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 4 हज़ार के पार

डीजीपी पुरषोत्तम और पत्नी के बीच हुई मारपीट की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो के मुताबिक घटना रविवार दोपहर 2.49 बजे की है। जब आइपीएस अधिकारी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे पार्थ गौतम शर्मा भी आईआरएस अधिकारी हैं। जानकारी के मुताबिक बेटे ने ही यह वीडियो जारी किया है। वहीं, पुलिस के बड़े अफसर का मामला होने की वजह से तमाम आलाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। हनीट्रैप मामले में जब पुरुषोत्तम शर्मा का नाम उछला था, तब उन्होंने कहा था कि मुझे बदनाम करने की साजिश है।