महाराष्ट्र में दीपावली किसकी ? सत्ता पलट और नई सरकार के गठन की स्क्रिप्ट तैयार, संजय राउत और फडणवीस की ‘गुप्त’ मीटिंग के बाद शरद पवार ने की सीएम उद्धव से मुलाकात, राजनैतिक सरगर्मियां हुई तेज

0
13

मुंबई / मुंबई में SSR की मौत और बॉलीवुड की ड्रग्स लीला के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच शनिवार को हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस गुप्त मीटिंग के मायने निकाले जा रहे है | सत्ता पलट की चर्चाओं के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हकीकत जानने के लिए मुख्यमंत्री निवास का रुख किया है | शिवसेना और बीजेपी नेताओं की मुलाकात ने पवार को भी हैरानी में डाल दिया था | रविवार को सत्ता पलट की खबरों के बीच बगैर देर किये पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की | 

सूत्रों के अनुसार पवार सीएम ठाकरे से उनके सरकारी आवास पर मिले और यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। इस मुलाकात में किस मुद्दे पर चर्चा हुई इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी है। हालांकि सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों की अनलॉकिंग प्रक्रिया, राज्य में कोविड-19 और SSR की मौत को लेकर सीबीआई जाँच की प्रगति और बॉलीवुड की ड्रग्स लीला जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई है।

दरअसल शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक होटल में मुलाकात से राजनीति गरमा गई है। हालांकि इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने किसी भी तरह की अटकलबाजियों पर विराम लगाने की भरपूर कोशिश की | फडणवीस ने कहा कि संजय राउत जी शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाहते थे। इस पर चर्चा के लिए हम दोनों के बीच मीटिंग हुई थी।

बैठक में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई। संजय राउत ने भी मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा, ‘मैं कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को देवेंद्र फडणवीस से मिला था। वह पूर्व सीएम हैं और हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं। संजय राउत के इस बयान से राजनीति गरमाई हुई है | उनका यह बयान भविष्य में बीजेपी और शिवसेना के नए समीकरणों से जोड़ कर देखा जा रहा है | सूत्र बता रहे है कि दीपावली से पूर्व महाराष्ट्र में कोई बड़ा राजनैतिक धमाका हो सकता है |