रामेश्वर राठौर जांजगीर चाम्पा [Edited By : शशिकांत साहू]
जांजगीर चाँपा जिले की मालखरौदा पुलिस ने कुछ दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है | आरोपी कोई और नही बल्कि शिकायतकर्ता का ही रिश्तेदार निकला | पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है , लेकिन खरीददार को गिरफ्तार नही कर पाए है | खरीददार ने बाकायदा नोटरी करवा कर चोरी का सामान खरीदा है |
दरअसल पांच दिन पूर्व मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम नवापारा का रहने वाला प्रार्थी बलिराम निराला ने मालखरौदा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके सुने मकान से किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा ताला तोड़ कर घर मे रखे सोने चांदी के जेवर एवं नकद सहित करीब 47 हजार 6 सौ रुपये की चोरी हुई है | साथ ही अपने साढू राजा राम कुर्रे के ऊपर संदेह व्यक्त किया था ,प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ओर राजा राम कुर्रे से पूछताछ की | पूछताछ में राजा राम कुर्रे ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया है |
आरोपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ पता चला कि आरोपो सट्टा खेलने का आदि है जिसके लिए उसने चोरी की थी | उन्होंने बताया कि चोरी का माल उसने डभरा क्षेत्र के कैलाश ज्वेलर्स को बेचा है | पुलिस ने पूछताछ के बाद पुलिस ने कैलाश ज्वेलर्स की दुकान में दबिश दी जहां से उन्हें चोरी का माल बरामद हुआ है | मगर दुकान संचालक अपने आप को बेगुनाह बता रहा है,उसका कहना है कि आरोपी ने समान को अपना बताते हुए बाकायदा नोटरी कराकर दिया है | वही मामले की इस पहेली को सुलझाने में पुलिस भी उलझन में पड़ गयी है | हालांकि पुलिस इस मामले में विधि सम्वत कार्यवाही करने की बात कर रही है |
क्या अब नोटरी के सहारे हमेशा बचते रहेंगे आरोपी
मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले कैलाश ज्वेलर्स को नोटरी के कागज ने अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर रखा हुआ है | वही पुलिस ने अब इस नोटरी दस्तावेज की जांच सुरु कर दी है की कही कैलाश ज्वेलर्स के द्वारा मामले से बचने के लिए कोई नया हथकंडा तो नही अपनाया जा रहा है | क्योंकि प्राप्त नोटरी के दस्तावेज में कहीं भी कैलाश ज्वेलर्स का नाम नही लिखा है | जबकि उसमें बिक्री किये जाने वाले समान का मूल्य का उल्लेख कर दिया गया है |
ज्वेलर्स संचालक के खिलाफ कार्यवाही रोकने नेतागिरी शुरू
मामले में कैलाश ज्वेलर्स संचालक की मुसीबतें अभी थमने का नाम नही ले रही है | जिसके कारण संचालक ने अब क्षेत्र के नेताजी की शरण ले ली है और नेताजी से मामले को रफा दफा करवाने पुलिस पर दबाव बनवा रहा है | वही क्षेत्र के नामचीन जनप्रतिनिधि भी अपनी पावर का धौंस पुलिस को दिखा रहे है | वही नेताजी की ज्वेलर्स संचालक के प्रति रुचि से क्षेत्र में नेताजी को लेकर तरह तरह की बाते होना शुरू हो गया है |