तेंदुए के आतंक से खौफजदा ग्रामीण , दो मवेशियों को बनाया अपना शिकार , वन विभाग रोकने में नाकाम , मवेशी पालक अब  विभाग से कर रहे मुआवजे की मांग 

0
5

विनोद  चावला 

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए के आतंक से ग्रामीण खौफजदा है | दरअसल तेन्दुए जंगल से बाहर निकल कर आस-पास के गांव में आ रहा है और मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है | तेंदुवे को पकड़ने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी साफ़-साफ़ देखी जा सकती है | वहीं अब ग्रामीण शिकार हुए मवेशियों की मुआवजे की मांग विभाग से कर रहे है | दरअसल ग्राम बेदवा पथरा में बीती रात तेंदुवे ने 2 मवेशियों को अपना शिकार बना लिया जिसमें गाय का बछड़ा ,और बैल शामिल है | यह कोई पहला मामला नहीं है जब तेंदुवे ने मवेशी को शिकार बनाया हो |  तेंदुवे का आतंक लगातार कई महीनों से सिहावा नगरी इलाके में देखने मिल रहा है तेंदुवे ने अब तक दर्जनों मवेशियों को अपना शिकार बना लिया है |

https://youtu.be/X575IAsUk9M

ग्रामीणों का कहना है कि वह तेंदुवे के आतंक को खत्म करने में वन विभाग फिसड्डी साबित हो रहा , जिससे तेंदुआ लगातार इलाके में बार बार शिकार कर रहा है |  वहीं लगातार शिकार से मवेशी पालक  वन विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे है |