वायरल डेस्क / हूप डांसर एशना कुट्टी ने ‘गेंदा फूल’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | साड़ी पहनकर डांस करना काफी मुश्किल होता है | लेकिन इन्होंने साड़ी के साथ हूला हूप के साथ इस गाने पर डांस किया | जिसको देखकर लोग हैरान रह गए और इस डांस को सबसे जबरदस्त बताया |
23 वर्षीय एशना कुट्टी ने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है | उनका वीडियो तुरंत ट्विटर पर भी वायरल होने लगा | लोग उनके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं | इस वीडियो को उनकी मां और जर्नलिस्ट चित्रा नारायणन ने ट्विटर पर रि-ट्वीट किया है | उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘सुबह बहुत सारे वॉट्सऐप मैसेज के साथ उठी | मिलिए मेरी बेटी से, जिसने #sareeflow ट्रेंड पर डांस किया |’