अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा से पूछताछ शुरू, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान NCB दफ्तर में, ड्रग्स पेडलर – मीडिया का भी भरी जमावड़ा

0
6

मुंबई / एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ शुरू हो गई है | खबरें हैं कि दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है | बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण अपना बयान टाइप्ड फॉर्मेट में देंगी, वो पेपर पर लिखकर स्टेटमेंट नहीं देंगी | दीपिका बोलेंगी और एनसीबी के अफसर टाइप करेंगे जो भी दीपिका बोलेंगी | एनसीबी की 5 सदस्यीय टीम दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर रही है |

दीपिका पादुकोण से एनसीबी फिलहाल बेसिक पूछताछ कर रही है | ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी उनसे कई अहम सवाल कर सकती है | इसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं | दिल्ली से पहुंची एसआईटी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है | उधर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर करीब 12 बजे NCB के ऑफिस पहुंचेंगी | वहीं सारा अली खान 12.30 बजे एनसीबी के दफ्तर पहुंचेंगी | इन दोनों से एनसीबी के जोनल ऑफिस में पूछताछ की जाएगी | 

वायरल चैट में दीपिका करिश्मा से ड्रग्स की डिमांड कर रही हैं | अब ये पूरी चैट भी सामने आ चुकी है | दरअसल ये चैट एक ग्रुप से निकली है जिसकी एडमिन दीपिका पादुकोण थीं | इस ग्रुप में सिर्फ 3 लोग थे दीपिका, करिश्मा और जया साहा | शुक्रवार की पूछताछ में करिश्मा ने कई खुलासे किये हैं | करिश्मा को वो चैट दिखाकर पूछताछ की गई थी | मुंबई स्टेट NCB के दोनों ही दफ्तरों में ड्रग्स पेडलरों के अलावा मीडिया का भी भरी जमावड़ा लगा है | यह पहला मौका है जब बॉलीवुड में नशेड़ी गैंग के खिलाफ NCB ने मोर्चा खोला है | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 में कोरोना के 2942 नए मरीज मिले , 11 संक्रमितों की मौत , प्रदेश में एक लाख के करीब पहुंचा मरीजों का आंकड़ा