मैच के दौरान किए भद्दे कमेंट पर अनुष्का ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को दिया करारा जवाब , विवाद बढ़ने के बाद गावस्कर ने दी सफाई 

0
5

स्पोर्ट्स डेस्क / सोशल मीडिया पर कब किस बात का बतंगड़ बन जाए और कब विवाद खड़ा हो जाए, किसी को नहीं पता। सुनील गावस्कर की कमेंट्री को लेकर भी कुछ ऐसा ही हुआ। गुरुवार को आईपीएल 2020 में खेले गए बैंगलोर-पंजाब मैच के दौरान विराट कोहली ने केएल राहुल के दो आसान कैच छोड़े तो गावस्कर ने कमेंट्री में एक टिप्पणी की। इस कमेंट्री का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर छापकर लोगों ने जताया कि गावस्कर ने विराट पर निशाना साधते हुए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा  पर ‘अभद्र’ टिप्पणी की। इसके बाद अनुष्का ने गावस्कर पर निशाना साधते हुए एक लंबा-चौड़ा बयान भी छाप दिया इंस्टाग्राम पर। 

दरअसल कोहली के विकेट पर बात करते हुए गावस्कर ने इस बात पर कमेंट किया कि ‘लॉकडाउन के दौरान उन्होंने केवल अनुष्का की गेंदो का सामना किया’। दरअसल गावस्कर का इशारा उस वीडियो की तरफ था, जो कोहली ने लॉकडाउन के दौरान पोस्ट किया था, जहां कोहली-अनुष्का अपने घर की छत पर क्रिकेट खेल रहे थे। अनुष्का गेंदबाजी कर रही थी और कोहली बल्लेबाजी।  

अब गावस्कर ने पलटवार किया है। अनुष्का शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘सबसे पहले मैं दोबारा कहना चाहूंगा कि, मैं उनको (अनुष्का) कब जिम्मेदार बता रहा हूं? मैं उन पर कोई आरोप नहीं लगा रहा। मैंने बस इतना कहा था कि वो विराट को बॉलिंग कर रही थीं। विराट ने लॉकडाउन में सिर्फ उनकी बॉलिंग खेली। ये टेनिस बॉल गेम था, जो लोग लॉकडाउन के दौरान टाइम पास के लिए खेलते हैं। बस और क्या? इसमें कहां मैंने उनको विराट की असफलताओं के लिए जिम्मेदार ठहराया?’

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गावस्कर के इस कमेंट के अलग ही मतलब निकाले जाने लगे। जिससे अनुष्का बेहद नाराज हुईं।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुष्का ने लिखा, “शुक्रिया श्रीमान गावस्कर, आपका ये मैसेज बेस्वाद है ये तथ्य है लेकिन मैं ये जरूर जानना चाहूंगी कि आपने एक पत्नी पर उसके पति के खेल के लिए इस तरह का भद्दा कमेंट करने का क्यों सोचा?”

अनुष्का ने आगे लिखा, “मुझे यकीन है कि इतने सालों में आपने खेल के बारे में बात करते समय हर क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया होगा। आपको ऐसा नहीं लगता कि मुझे और हमें (अनुष्का और विराट) को भी वो हक उतना ही हक मिलना चाहिए। मुझे यकीन है कि आपके दिमाग में मेरे पति के प्रदर्शन के बारे में बोलने के कई और शब्द और वाक्य होंगे या फिर आपके शब्दों का महत्व तब भी है जब उसमें मेरा नाम शामिल हो।”

अंत में उन्होंने लिखा, “ये 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदलीं। मुझे क्रिकेट में खींचा जाना और मुझ पर कमेंट किए जाना कब बंद होगा? सम्मानित श्री गावस्कर, आप एक महान खिलाड़ी हैं जिनका नाम इस जेंटलमैन गम में बड़ा है, मैं केवल आपको बताना चाहता हूं कि मुझे कैसा लगा जब मैंने आपको ये कहते सुना।”