एसीपी के दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा, करोड़ों की अवैध संपत्ति देख दंग रह गए अधिकारी, दर्ज किया मामला

0
10

हैदराबाद / तेलंगाना की एसीबी टीम ने मल्काजगिरी एसीपी के कई ठिकानों में छापेमारी की जिसमें करीब 70 करोड़ की अवैध संपत्ति का पता चला है। एसीपी नरसिम्हा रेड्डी के घरों और दफ्तर में ACB ने छापेमारी की। जमीन सेटलमेंट कराने जैसे मामलों में एसीपी ने दोनों हाथों से अवैध कमाई की थी। रेड्डी ने साल 1991 में पुलिस विभाग में बतौर सब-इंस्पेक्टर नौकरी ज्वॉइन की थी | एसीपी नरसिम्हा रेड्डी इसके पहले उप्पल पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। उस दौरान भी उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। 

एसीपी नरसिम्हा रेड्डी के अलावा उनके रिश्तेदारों के घरों में भी एसीबी टीम ने छापेमारी की। इस दौरान सोने और चांदी के आभूषण समेत कई बहुमूल्य वस्तुएं बरामद हुई है। एसीबी की ओर से आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस मामले में एक साथ करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई। हैदराबाद के सिवा वरंगल, जनगांव, करीमनगर, नॉलगोंडा जिलों के साथ ही आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम के ठिकानों पर छापेमारी की गई। 

डीजी के मुताबिक अनंतपुरम में उनके नाम 55 एकड़ खेती की जमीन, हैदराबाद में घर बनाने के लिए 4 प्लॉट्स, जो कुल 1960 sq yrds है | जिसमें साइबर टावर्स के सामने, माधापुर और 2 अलग जगहों पर है। हाफिज़पेट में चार मंजिला कमर्शियल मकान और दो मकान, इसके साथ ही 15 लाख रुपये नगद, 2 बैंक लाकर, कई जगह निवेश के सबूत मिले हैं। पूरी संपत्ति सरकारी आंकड़ों के अनुसार 7.5 करोड़ और स्थानीय आंकड़ों के अनुसार करीब 70 करोड़ की संपत्ति है। एसीपी काफी पहले से एंटी करप्शन ब्यूरो के रडार पर थे | अधिकारियों के मुताबिक आरोपी अफसर ने अपनी सेवा के दौरान करप्शन और संदिग्ध साधनों का इस्तेमाल करके आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है | ACB ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है | 

ये भी पढ़े : शर्मनाक : अस्पताल में उपचार के दौरान मासूम ने तोड़ा दम , शव वाहन नहीं मिलने से बच्चे की लाश को पॉलिथिन में भरकर बाइक से ले गए परिजन