रायपुर / आईपीएल को लेकर एक ओर जहां खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है , तो दूसरी तरफ आईपीएल पर सट्टा खिलाने वाले सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं, इसी मामले में आज रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है | IPL सट्टा के 7 मास्टर माइंड सटोरिये गिरफ्तार किए गए हैं। इन लोगों के पास से 10 करोड़ से ज्यादा का सट्टापट्टी बरामद किया गया है।
साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि कान्हा मंडला मध्यप्रदेश से इस पूरे सट्टे के खेल का संचालन किया जा रहा है जिसके बाद लगातार पुलिस सटोरियों के मोबाइल ट्रैक कर उन्हें कान्हा में दबोचने की तैयारी में थी | सायबर सेल की टीम की दबिश से पहले ही ये सभी फरार हो गए थे, वापस रायपुर आते हुए 2 गाड़ियों में पकड़ा गया है, इन लोगों के पास से 10 करोड़ से ज्यादा का सट्टापट्टी बरामद किया गया है, वहीं 8 मोबाइल 1 कम्प्यूटर समेत 2 कार भी बरामद हुईं हैं। सायबर सेल टीम की कार्रवाई में यह सफलता मिली है, फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है।