छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों को किया आग के हवाले, पारडी से परवीडीह के बीच हो रहा था प्रधानमंत्री सडक निर्माण का कार्य, देखे वीडियो

0
3

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव जारी है। नक्सल प्रभावित जिला राजनांदगांव के मोहला पुलिस स्टेशन इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों में नक्सलियों ने बुधवार रात आग लगा दी। राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने बताया कि ‘राजनांदगांव जिले के मोहला पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत पारडी और परविडीह गांव के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों को नक्सलियों ने निशाना बनाया। एक चेन माउंटेन वाहन, दो मिक्सर मशीन और दो ग्रेडर में बुधवार रात आग लगा दी।’ इस घटना के बाद आसपास के गॉव में दहशत का माहौल बना हुआ है |

इससे पहले हाल ही में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है | चाहे फिर वो पुलिस जवान की हत्या हो या फिर मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की | इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है | दरअसल सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा की जा रही कार्रवाई से नक्सलियों में बौखलाहट है | इसलिए वो ऐसी कायरना हरकत को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाना चाहते है | जिससे कि ग्रामीणों में डर का माहौल बना रहे |

https://youtu.be/0rTmNoDeL3A