कोरोना अपडेट: अबतक 91 हजार मौत, 24 घंटे में 87 हजार मरीज हुए ठीक, 86 हजार नए केस आए

0
7

दिल्ली / देश में पिछले छह दिनों से लगातार नए कोरोना संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है | हालांकि देश में लगातार 22वें दिन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है | अबतक कोरोना से संक्रमित 91 हजार लोगों की जान जा चुकी है | देश में पिछले 24 घंटों में 86,508 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1129 लोगों की जान भी चली गई है | दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है | अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 87,374 मरीज ठीक भी हुए हैं |

ये भी पढ़े : रायपुर में पदस्थ डीएसपी लक्ष्मण राम चौहान का कोरोना से मौत, एम्स में ली अंतिम सांस

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख 32 हजार हो गई है | इनमें से 91,149 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 66 हजार हो गई और 46 लाख 74 हजार लोग ठीक हो चुके हैं | संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है | ICMR के मुताबिक, 23 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 74 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 56 हजार सैंपल की टेस्टिंग कल की गई |