सर्दी के दस्तक देते ही फ्लू और कोविड- 19 के एक साथ होने का मंडराया खतरा, डबल अटैक से मौत का बढ़ा खतरा, वैज्ञानिकों ने ज्यादा सतर्कता बरतने की दी सलाह, चेतावनी जारी करते हुए कहा – सर्दी के मौसम में यदि लोग फ्लू से अपनी रक्षा नहीं कर पाते तो अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ जाएगी

0
9

नई दिल्ली / कोरोना वायरस और फ्लू की चपेट में एक साथ आने से मरीज की जान को ज्यादा खतरा हो सकता है | इसे कई वैज्ञानिकों ने मौत का डबल अटैक बताया है | उन्होंने लोगों को सर्दी के मौसम में बेहद सतर्क रहने की सलाह दी है | ‘पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड’ की रिपोर्ट के मुताबिक, को-इंफेक्शन से किसी भी मरीज की मौत का खतरा डबल हो जाता है | उन्होंने कोरोना को घातक बताते हुए फ्लू को इसके साथ होना बेहद खतरनाक बताया है | एक्सपर्ट ने सर्दियों में दोहरा झटका लगने की चेतावानी देते हुए लोगों को सतर्क किया है |

फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है जो खांसने और छींकने से दूसरों में फैलता है | वैज्ञानिकों के मुताबिक SARS-CoV-2 के कारण होने वाली कोविड-19 की बीमारी भी ऐसे ही फैलती है | फ्लू से संक्रमित व्यक्ति तकरीबन एक सप्ताह में ठीक हो जाते हैं, जबकि कोविड-19 के मरीजों की रिकवरी में लंबा वक्त लगता है | हालांकि दोनों ही बीमारियों में 65 से साल से ज्यादा आयु के लोगों की जान को ज्यादा खतरा होता है |

लेकिन कई मामलों में कम उम्र के लोगों ने भी जान गवाई है | फ्लू अक्सर सर्दियों के मौसम में फैलने शुरू होता है | लेकिन कोविड-19 के बारे में फिलहाल ये कहना मुश्किल होगा कि ये एक सीजनल बीमारी है | दोनों के लक्षण भी लगभग एक जैसे ही हैं, इसलिए बिना मेडिकल जांच के दोनों में फर्क ढूंढ पाना मुश्किल काम है | इसे लेकर सतर्कता बरतना और अपने इम्यूनिट सिस्टम को मजबूत बनाकर ही डबल अटैक से बचा जा सकता है |

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों इंफेक्शन के साथ अस्पताल में दाखिल हुए मरीजों की जान को दोनों टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने वाले व्यक्ति की तुलना में खतरा छह गुना ज्यादा होता है | एक्सपर्ट का कहना है कि ब्रिटेन में इस साल दिसंबर के पूर्व अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा |

वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत तीन करोड़ लोगों को टारगेट पर रखा जाएगा, जो कि पिछले साल की तुलना में दोगुना होगा | उनके मुताबिक इस अभियान में 65 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति और गर्भवती महिलाओं जैसे गंभीर वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी | यदि इस वर्ग के लिए वैक्सीन पर्याप्त रहती है तो बची हुई वैक्सीन 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी |

एक्सपर्ट ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में यदि लोग फ्लू से अपनी रक्षा नहीं कर पाते तो अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ जाएगी | इस बात का निश्चित तौर पर ध्यान रखना होगा कि व्यक्ति को फ्लू है या कोविड-19 या दोनों | हालांकि, ब्रिटिश एक्सपर्ट इस बात को लेकर संतुष्ट हैं कि वे एक समय में दो तरह की बीमारियों का प्रकोप नहीं झेलेंगे |

PHE की रिपोर्ट कहती है कि 20 जनवरी से 25 अप्रैल के बीच देश में 20,000 ऐसे मामले दर्ज किए गए, जहां मरीज फ्लू और कोविड-19 दोनों से संक्रमित पाए गए | इनमें से ज्यादातर मरीजों की हालत काफी गंभीर थी | कोविड-19 और फ्लू की चपेट में आने के बाद 43 प्रतिशत लोगों की मौत हुई, जबकि इसकी तुलना में कोविड-19 से मरने वाले केवल 27 प्रतिशत थे |