रायपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड ने इस वर्ष की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। जो परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना सीजीएसओएस 10वीं रिजल्ट 2020 या सीजीएसओएस 12वीं रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट, cgsos.co.in से चेक कर सकते हैं। इस बार प्रदेश में 10वीं कक्षा का नतीजा 88.97 फीसदी रहा, जबकि 12वीं कक्षा का परिणाम 92.26 फीसदी रहा है। साथ ही, परीक्षार्थी अपना रिजल्ट नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की असाइनमेंट बेस्ड परीक्षा 22 अगस्त 2020 को समाप्त हो चुकी है और तब से परीक्षार्थी अपने CGSOS Result 2020 का इंतज़ार कर रहे थे। छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड में दिया गया रॉल नंबर डालना होता है। आपको बता दें कि इस वर्ष पहले सेशन की लिखित परीक्षा कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गयी थी और बाद में ओपन स्कूल बोर्ड ने परीक्षा को असाइनमेंट के आधार पर कराने का निर्णय लिया।
इस वर्ष कक्षा 12 के लिए कुल 51,103 स्टूडेंट्स और कक्षा 10 के लिए 39,473 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। अब तक, कक्षा 12 के 37,386 स्टूडेंट्स, बोर्ड को अपना असाइनमेंट प्रस्तुत कर चुके हैं। जबकि, कक्षा 10 के 22,412 स्टूडेंट्स ने बोर्ड को अपना असाइनमेंट कार्य सौंपा है।
बता दें कि जिन स्टूडेंट्स को अपने स्कूल या परीक्षा केंद्र प्रभारी से असाइनमेंट नहीं मिला है, वे इसे छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, 17 अगस्त से 22 अगस्त, 2020 तक स्टेट ओपन स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार, विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित विवरण छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट, cgsos.co.in पर विजिट कर देख सकते हैं।