यहां हुई लापरवाही की हदें पार, कोरोना से हुई 87 साल के बुजुर्ग की मौत, शव को कई जगह से चूहाें ने कुतरा, परिजनों ने किया हंगामा, कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

0
13

इंदौर / मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में चिकित्सा के क्षेत्र में लापरवाही की सारी हदें पार हो रही हैं। यहां एक अस्पताल में रखे कोरोना संक्रमित मरीज के शव को चूहे ने कुतर दिया । अन्नापूर्णा क्षेत्र स्थित यूनिक अस्पताल में तीन दिन पहले भर्ती हुए, जैन कॉलोनी के एक 87 साल के बुजुर्ग की उपचार के दौरान रविवार देर रात मौत हो गई है। परिजन का आरोप है कि मौत के बाद अस्पताल ने लापरवाहीपूर्वक शव को रख दिया, जिसके बाद पूरी बॉडी को चूहों ने कुतर दिया। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने शव के साथ हुई अमानवीय घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच एडीएम अजय देव शर्मा करेंगे।  

इतवारिया बाजार के रहने वाले नवीन चंद जैन को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर 17 सितंबर को यूनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परिजन के अनुसार, बुजुर्ग का कोविड वार्ड में भर्ती करके इलाज किया जा रहा था। रविवार देर रात करीब 3 बजे उनकी मौत की सूचना दी गई। हमें कहा गया कि निगम की गाड़ी उन्हें अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाएगी। इसके बाद हम दोपहर 12 बजे अस्पताल पहुंचे तो हमने देखा कि शव को जगह-जगह चूहों ने कुतर रखा है। हमने प्रबंधन से बात की तो उनका कहना था कि हमसे गलती हो गई।

ये भी पढ़े : कोरोना काल के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, देखे सूची

बता दें कि इसके पहले भी इंदौर में एमवाई अस्पताल के मर्च्यूरी में महीनों तक रखा एक शव कंकाल में तब्दील हो गया था, इस शव को कीड़े खा गए ​थे, जिसके बाद खबर दिखाए जाने के बाद मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया था और मामले में जांच के निर्देश दिए गए थे।