सुकमा / छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर एक बार फिर नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है | राज्य की सीमा से लगे मलकानगिरी इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है | ब्लास्ट में एसओजी के दो जवान के साथ एक ग्रामीण घायल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त ऑपरेशन पर निकले सुरक्षाबालों पर बोगापदर के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है जिसकी चपेट में आने से मलकानगिरी एसओजी के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए। मामला ओडिशा के मथली थाना क्षेत्र का है। शनिवार की सुबह एसओजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे | सर्चिंग के बाद जवान वापस लौट रहे थे इसी दौरान मंथली इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया | जवानों को इलाज के लिए विशाखापट्टनम भेजा गया है | फ़िलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है |