आजमगढ़ / उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार सुबह 11 बजे के करीब एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट TB-20 क्रैश होकर जमीन पर गिर पड़ा. यह घटना सरायमीर कस्बे से 7 किलोमीटर दूर कुसहां गांव के पास हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक आसमान में बादल छाए हुए थे, खराब मौसम के बीच आसमान में एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होता नजर आया और देखते ही देखते खेतों में जा गिरा. इस हादसे में पायलट कोणार्क सरन की मौत हो गई, जिनका शव एयरक्राफ्ट के मलबे से करीब दो किलोमीटर दूर पानी से भरे धान खेतों में पड़ा मिला |

रिपोर्ट के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर ने वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी | हादसे का शिकार हेलिकॉप्टर जनरल एविएशन का बताया जा रहा है | वहीं, हादसे में लापता हुए दूसरे पायलट के जख्मी होने की सूचना है | हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है |

मलबे के नीचे फंसे पायलट का शव बाहर निकाला जा चुका है | घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई | इन लोगों को हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी | क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गया है | पुलिस टीम उन्हें इकट्ठा कर रही है |
ये भी पढ़े : बंधुआ मजदूर बने परिवार के बच्चे को था बुखार, दबंग ने अस्पताल जाने देने की बजाय और काम बढ़ाया, इलाज के अभाव में मासूम ने तोडा दम
आजमगढ़ के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान अमेठी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकैडमी (IGRUA) का है | इसे लेकर उन्होंने अमेठी के डीएम से बात की है | वहीं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी ने भी कहा है कि उनका एक विमान सुबह सोर्टी पर निकला था |