छत्तीसगढ़ एक और शीर्ष व सार्थक सोच के निर्णय को अंजाम दिया भूपेश बघेल ने, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से हवाई सेवा की नियमित उड़ान का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने  विडियों क्रांफ्रेंसिंग के जरिये किया, माँ दंतेश्वरी हवाई अड्डा के नाम से जाना जायेगा एयरपोर्ट, मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में बस्तर के नेताओं ने रखी थी नामकरण की मांग

0
10

रिपोर्टर – रफीक खांन

जगदलपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक और शीर्ष व सार्थक सोच का निर्णय लेते हुए जगदलपुर से हवाई यात्रा का शुभारंभ किया । जगदलपुर से अन्य प्रदेश व राजधानी तक की हवाई सेवा की नियमित उड़ान सेवा की शुरुआत विडियो कांफ्रेंसिंग से करते हुए मुख्यमंत्री ने बस्तर वासीयों को शुभकामनाएं दी है । ज्ञात हो कि बितें कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में व बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के साथ आला विधायकों नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विशेष मुलाकात करते हुए ।

जगदलपुर एयरपोर्ट का नामकरण माँ दंतेश्वरी हवाई अड्डे के नाम से करने को लेकर अपनी मांग रखी थी । जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सार्थक निर्णय लेते हुए बस्तर के आराध्य देवी करोडों लोगों के अस्था के पूजनीय माँ दंतेश्वरी के नाम से जगदलपुर हवाई अड्डे का नामकरण करने की घोषणा की थी । और इसी के कृपा व बस्तर सांसद दीपक बैज के सांसद में रखे मांग व नेताओं की सोच कर्तव्य के चलते आज बस्तर वासीयों के लिए बंद हवाई सेवा को फिर से चालू कर लिया गया है ।

इस अवसर पर जगदलपुर एयरपोर्ट को खास तौर से सजाया भी गया था । आला अधिकारियों व नेताओं ने एयरलाइंस का झंडा लिए खुशनुमा मौसम में जगदलपुर के एयरपोर्ट पर लैंडिंग किए जाने वाले विमान का अभिनंदन स्वरूप स्वागत किया । इस शुभारंभ अवसर पर खास तौर पर बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो संसदीय सचिव रेखचंद जैन बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम नारायणपुर विधायक चंदन कष्यप बस्तर कलेक्टर रजत बंसल बस्तर आईजी सुंदरराज पी. शहर जिला अध्य़क्ष राजीव शर्मा महापौर सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था ।

मंत्री कवासी लखमा भी रहे लाइव शुभारंभ कार्यक्रम में

दुसरे ओर बस्तर के दिग्गज नेता मंत्री छत्तीसगढ़ शासन कवासी लखमा भी इस मुबारक अवसर पर राजधानी रायपुर से मुख्यमंत्री की गरिमा मय कार्यक्रम में शामिल रहे । इस अवसर पर बस्तर के जन नायक केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने एयरपोर्ट का नाम माँ दंतेश्वरी के नाम रखने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्षेत्र वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी ।

वही बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि नानगुर के जितने भी यात्री जा रहे है उन सभी का खर्चा पुलिस विभाग की ओर से कराया गया है। सभी ग्रामीणों ने इसके लिए पुलिस विभाग को धन्यवाद किया है ।