रायपुर। राजधानी परिक्षेत्र सहित पूरे जिले में आज रात 9 बजे से 28 सितंबर तक लाॅक डाउन का आदेश कलेक्टर रायपुर ने जारी किया है। उनके पूर्व आदेश को संशोधित करते हुए आज एक नया आदेश जारी किया गया है।
अब नए निर्देश के मुताबिक एमरजेंसी की स्थिति में लोगों को पेट्रोल दिया जाएगा। कलेक्टर एस भारती दासन ने इसे लेकर सोमवार को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें लिखा है कि पेट्रोल पंप संचालक शासकीय वाहन, शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, अस्पताल मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित निजी वाहन, एंबुलेंस, एलपीजी परिवहन कार्य के वाहन, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन-अंतरराज्यीय बस स्टैंड से संचालित ऑटो, टैक्सी, एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षार्थी उनके अभिभावक, परिचय पत्र दिखाने पर मीडिया कर्मी, न्यूज़ पेपर के वाहन, छत्तीसगढ़ में राज्य से गुजर रहे वाहनों पेट्रोल दिया जाएगा, इनके अलावा किसी को पेट्रोल नहीं मिलेगा।
जिला प्रशासन ने पहले सिर्फ सरकारी गाड़ियों और एंबुलेंस को ही पेट्रोल देने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद लोगों की लंबी कतारें पेट्रोल पंप के बाहर लगना शुरू हो गईं। लोग एमरजेंसी के 7 दिनों का पेट्रोल भरवाने के लिए परेशान हो रहे थे। स्टूडेंट्स की परीक्षाएं भी हैं। ऐसे में लोगों को थोड़ी राहत देने का फैसला लिया गया। सोमवार को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि दुग्ध पार्लर के सामने दूध बेचा जा सकेगा, न्यूज पेपर हॉकर सुबह पेपर बांट सकेंगे।
देखे आदेश