छापा मारने गई पुलिस के उड़े होश, शिक्षा के मंदिर में करते थे नशे का कारोबार, अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, तफ्तीश में जुटी पुलिस, देखे वीडियो 

0
6

जबलपुर / जबलपुर जिले में शिक्षा एक मंदिर की मर्यादा लांघने वालों की पोल खुली है | जिले के घमापुर थाना क्षेत्र से शराब तस्करी का मामला सामने आया है | यहां मोहल्ले के बंद पड़े सरकारी स्कूल में जहरीली शराब मिलने से शहरवासी सकते में आ गए | जब पुलिस ने बंद पड़े स्कूल की पड़ताल की तो टीम के होश उड़ गए टीम ने पाया कि तस्करों ने कोरोना के दौरान बंद पड़े शासकीय स्कूल को ही अपना अड्डा बना रखा है |

दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी कि गांव के कुचबंधियां मोहल्ले में लॉकडाउन के दौरान जहरीली शराब बनाने का काम चल रहा है | जिस पर शनिवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए तस्करी करने वालों पर दबिश दी | इसी दौरान उन्होंने पास ही के बंद पड़े सरकारी स्कूल की तलाशी की, स्कूल के अन्दर का माहौल देखकर विभाग की टीम भी भौचक्की रह गई | टीम को यहां तेल के डिब्बों में लगभग 5 हजार लीटर महुआ लाहन मिली | जिसे जहरीली शराब बनाने के काम में लिया जाता है |

ये भी पढ़े : PUBG गेम खेलते- खेलते हो गया प्यार, पार्टनर का बर्थडे मनाने इंदौर से पंजाब पहुंच गई नाबालिग लड़की, परिजन के शिकायत के बाद युवक गिरफ्तार

आबकारी विभाग की टीम ने महुआ लाहन को जब्त करते हुए उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया है | वहीं अज्ञात लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी | जांच का विषय तो यह भी है कि शिक्षा के मन्दिर में इतने दिनों तक अवैध शराब का कारोबार चलता रहा और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी |

https://youtu.be/bx_twBi8Oc0