PUBG गेम खेलते- खेलते हो गया प्यार, पार्टनर का बर्थडे मनाने इंदौर से पंजाब पहुंच गई नाबालिग लड़की, परिजन के शिकायत के बाद युवक गिरफ्तार

0
5

इंदौर / मध्यप्रदेश के इंदौर में एक नाबालिग लड़की पिछले दिनों लापता हो गई थी। लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। साथ ही अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था। पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की, तो लड़की का लोकेशन पंजाब में मिला। उसके बाद नाबालिग लड़की को पबजी गेम पार्टनर राहुल के घर से बरामद किया है।

दरअसल दसवीं कक्षा में पढ़ रही एक नाबालिग पबजी गेम खेलती थी। इसी गेम के चलते उसका प्रेम पंजाब के एक युवक से हो गया। करीब दो साल तक दोनों ने खूब बात की। इसके बाद 31 अगस्त को नाबालिग फ्लाइट से अमृतसर पहुंच गई। इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो वह दोनों इंदौर लेकर आई। अभी नाबालिग घरवालों के साथ है और युवक जेल में। मल्हारगंज थाना टीआइ ने बताया कि हमारे पास शिकायत आई थी, क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग अचानक लापता हो गई।

अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला, नाबालिग एक लडक़े से डेढ़ साल से रोजाना बात करती थी। उस नंबर की डिटेल निकाली तो लोकेशन अमृतसर, पंजाब की निकली। पुलिस लोकेशन के आधार पर अमृतसर की सुभाष कॉलोनी में पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया। उसके साथ नाबालिग भी मिली।

ये भी पढ़े : लाल गुलाब में नीला नाग, प्रकृति का अद्भुत नजारा, फूल के ऊपर बैठे इस नीले रंग के सांप ने खींचा लोगों का ध्यान, देखें ये वायरल वीडियो

पुलिस को नाबालिग ने बताया कि दोनों की दोस्ती पबजी खेलने के दौरान हुई। कुछ दिन तक बात करने के बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। 9 सितंबर को प्रेमी का जन्मदिन था, इसलिए वह मिलने पहुंची थी। मामले में पुलिस दोनों को समझा-बुझा कर इंदौर लाई। यहां नाबालिग और उसके परिजन के बयान के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। फ़िलहाल नाबालिग लड़की सुरक्षित है और अपने परिवार के पास है |