कन्याकुमारी / पति-पत्नी के संवेदनशील रिश्ते पर इस शख्स ने कालिख पोत दी है | हालांकि पीड़ित पत्नी की उस वक्त जान जाते जाते बची जब उसके पति ने उसे कुर्सी पर रस्सियों से बांध दिया | वो हाथ में खंजर लिए उसके सीने पर वार करने ही वाला था कि फौरन पुलिस मौके पर पहुंच गई | उसने पति को सावधान किया फिर क़त्ल के प्रयास और पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया | पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे जिन्दा जलाने की कोशिश भी कर चूका है | इस घटना में भी वो बाल बाल बची थी | उसके मुताबिक बच्चे नहीं होने की वजह से उसका पति उसे प्रताड़ित करता है | मामला तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले का है
बताया जाता है कि इस दंपत्ति को 15 साल से बच्चा नहीं हुआ है | पति-पत्नी इसके लिए मंदिरों से लेकर डाक्टरों के कई चक्कर लगा चुके है | लेकिन उनके आंगन में किलकारी नहीं गूंजने से पति का गुस्सा अक्सर सातवें आसमान पर होता है | वो आए दिन पत्नी को गालियां देता था तो कभी उसे मौत के घाट उतारने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देता है | पीड़ित पत्नी के मुताबिक उसे जब सरकारी जॉब मिली तो उसके पति ने उसे नौकरी नहीं करने दी | यही नहीं बच्चे को लेकर इतना अधिक गुस्सा हुआ कि उसने उसकी हत्या की ठान ली | पीड़ित पत्नी ने बताया कि सुबह से ही उसका पति संदेहजनक हरकत कर उसे टॉर्चर कर रहा था | उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी | पत्नी का संदेह सच साबित हुआ | उसके पति ने उसे बड़ी चालाकी से कुर्सी में बांध दिया | वो उसकी हत्या करने वाला था, तभी मौके पर पुलिस पहुंची और महिला की जान बच सकी | पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो माहौल बेहद डरावना था | कुर्सी पर महिला बंधी थी और उसका पति हाथों में चाकू थामे उसकी गर्दन और सीने पर हाथ लहरा रहा था | वो उस पर वार करने ही वाला था कि पुलिस पहुंच गई |
पुलिस के मुताबिक 53 साल के सुरेशराजन ने 40 साल की अपनी पत्नी एप्शी को जान से मारने का षडयंत्र रचा था | उसके मुताबिक इन दोनों की शादी को 15 साल हो गए थे लेकिन अभी तक इनके कोई बच्चा नहीं था, जिसकी वजह से घर में कलह होता था | पुलिस ने बताया कि हाल ही में
दो अगस्त को एप्शी की कोर्ट में सरकारी नौकरी लगी थी | वह नौकरी के लिए जब जाने लगी तब उसके पति सुरेशराजन इसका विरोध किया | उसने इस दौरान भी पत्नी को पकड़कर एक कुर्सी से बांधा और फिर पेट्रोल डालकर पत्नी की हत्या की कोशिश की | इस दौरान वो इसलिए सफल नहीं हो पाया क्योकि चीख पुकार मचने पर पड़ोसियों ने उसके घर पर धावा बोल दिया था | फ़िलहाल पुलिस ने सुरेशराजन को हत्या की कोशिश के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है |