छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीएएफ जवान का अपहरण कर नक्सलियों ने की हत्या, सड़क किनारे फेंका शव, 5 दिनों से लापता था जवान

0
6

रिपोर्टर – एलंगा राव

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक सीएएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान की हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह उसका शव बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला। नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं। इसमें नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

ये भी पढ़े : राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के नंबर वन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर निवासी मल्लूराम सूर्यवंशी सीएएफ की पायनियर प्लाटून में पदस्थ था। वह पिछले 5 दिनों से लापता था। बताया जा रहा है कि सुबह उसका शव बीजापुर कोतवाली क्षेत्र के पदेडा गांव में सड़क किनारे पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से नक्सलियों ने उसकी हत्या की है। एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त जवान पिछले पांच दिनों से लापता था , जिसकी पतासाजी में पुलिस लगी हुई थी , किन्तु आज जवान का शव पाया गया है । पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर घटना की जांच में जुट गई है ।