देश में संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए करीब 96424 नए मामले सामने आए, 1174 की मौत 

0
7

दिल्ली / देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 52 लाख के पार पहुंच गया है | पिछले 24 घंटों में 96,424 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं | इससे पहले 16 सितंबर को रिकॉर्ड 97,894 संक्रमण के मामले आए थे | वहीं 24 घंटे में 1174 लोगों की जान भी चली गई है | ये लगातार 16वां दिन है जब देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है | अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में रिकॉर्ड 87,472 मरीज ठीक भी हुए हैं |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पहली बार गुरुवार को सर्वाधिक 3809 नए मरीज मिले, 17 की मौत, महीने के अंत तक एक लाख के पार हो सकती है संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 लाख 14 हजार 678 हो गई है | इनमें से 84,372 लोगों की मौत हो चुकी है | एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 17 हजार 754 हो गई और 41 लाख 12 हजार 552 लोग ठीक हो चुके हैं |संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है |