छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, प्रदेश में कोरोना ने पार किया 3 हजार का आंकड़ा, 22 की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 37 हजार के पार

0
7

रायपुर / प्रदेश में कोरोना ने कल भी 3 हजार का आंकड़ा पार किया। आज प्रदेश में 3189 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं 689 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि इलाज के दौरान आज 22 मरीजों की मौत हो गई। इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 73966 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 35885 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 37470 मरीज सक्रिय हैं। जबकि आज हुई 22 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 611 हो गई है।

कल जो नए 3189 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 717, राजनांदगांव से 398, रायगढ़ से 294, बिलासपुर से 293, दुर्ग से 282, जांजगीर-चांपा से 208, बलौदाबाजार से 106, कबीरधाम से 96, कोरबा से 88, कांकेर से 80, सरगुजा से 79, बालोद से 78, महासमुंद से 75, सूरजपुर से 68, कोंडागांव से 53, गरियाबंद से 50, धमतरी से 46, बेमेतरा से 37, सुकमा से 28, कोरिया व बलरामपुर से 26-26, नारायणपुर से 23, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 21, जशपुर से 16, मुंगेली से 01 शामिल हैं।