छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का लगने लगा ताँता, फिर मिले 3450 नए मरीज, 15 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में बीती रात प्रदेश में 3450 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं 773 मरीज डिस्चार्ज किये गए। जबकि बीती रात भी इलाज के दौरान 15 मरीजों की मौत हो गई।

इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 70777 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 34238 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 35951 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई 15 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 588 हो गया है।

बीती रात जो नए 3450 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 1015, बिलासपुर से 232, राजनांदगांव से 223, बलौदाबाजार से 214, कबीरधाम से 169, कोरबा से 158, दुर्ग से 138, बस्तर से 136, सरगुजा से 123, रायगढ़ से 121, जांजगीर-चांपा से 120, बालोद से 85, बीजापुर से 81, महासमुंद से 77, मुंगेली से 75, दंतेवाड़ा व कांकेर से 58-58, धमतरी व कोरिया से 51-51, गरियाबंद से 48, नारायणपुर से 45, जशपुर से 41, सूरजपुर से 39, कोण्डागांव से 37, बलरामपुर व सुकमा से 19-19, बेमेतरा से 15, अन्य राज्य से 02 शामिल हैं।