लाल आतंक का मंसूबा हुआ ध्वस्त, सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद कर किया डिफ्यूज, नक्सलियों को भारी मात्रा में सामान सप्लाई करने वाले सहयोगी सहित छः लोग गिरफ्तार

0
8

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / सुकमा जिला के कोंटा थाना क्षेत्र मुरलीगुड़ा गाँव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक पांच किलो का आईईडी बम सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया । जिसके बाद उसे बम डिफ्यूज टीम ने उसे डिफ्यूज कर नष्ट किया गया । गौर करने वाली बात यह है कि जिस गाँव में बितें दिन पुलिस ने जन संवाद सभा आयोजित कर प्रचार प्रसार कर लौटी थी । जहाँ ग्रामीणों से नक्सल विचारधारा से दूर रहने की समझाईश देते शासन के योजनाओं का लाभ लेने तथा भटकें नक्सली सहयोगियों को शासन की आत्मसमर्पण निति के तहत आत्मसमर्पण करने का संदेश एवंम ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने पुलिस अधिकारियों ने जन संवाद सभा आयोजित की थी । उसी गाँव में त्वरित कार्यवाही करते हुए नक्सलियों द्वारा बम लगा दिया जाना यह दर्शाता है कि क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क कितना सक्रिय हैं । पूरे मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है और विवेचना में लग गई है ।

सुकमा जिला के अलग-अगल थानों में 02 नक्सली सहयोगी सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पोलमपल्ली से सीआरपीएफ 150 वाहिनी व एसडीओपी दोरनापाल के मार्गदर्शन में 74 वाहिनी सीआरपीएफ का बल एरिया डोमिनेशन व नक्सली आरोपियों की धरपकड़ करने ग्राम पालामड़गू, कोर्रापाड़, सुरपनपारा की ओर रवाना हुये थे । अभियान के दौरान ग्राम पालामड़गू के जंगल के पास 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने/छुपने की कोशिश कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर अपना नाम कवासी बुधरा पिता कवासी जोग डीएकेएमएस उपाध्यक्ष उम्र 47 वर्ष जाति मुरिया साकिन पालामड़गू जिला सुकमा का होना बताया। जो थाना पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27.12.2018 को ग्राम दोरनापाल-जगरगुंडा मुख्य मार्ग सीसी रोड ग्राम गोरगुंडा के पास आम नागरिक से डकैती करने की घटना में था । घटना पर थाना पोलमपल्ली में विभिन्न धाराओं से अपराध पंजीबद्ध था ।

वहीं ओर दुसरी 201 वाहिनी कोबरा व जिला बल का संयुक्त बल नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम मरकागुड़ा, कोत्तागुड़ा जंगल की ओर रवाना हुये थे । इस दौरान 01 लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर राशन सामान से भरा हुआ ग्राम कुमोड़तोंग की ओर जा रहा था । जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रूकवाने पर उनमें सवार 04 लोगो में से 02 लोग ट्रेक्टर से कूदकर भागने लगे जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । और ट्रेक्टर में सवार पांचो व्यक्तिओं से पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर ट्रेक्टर में भरा सामान सहित पांचो व्यक्तियों को थाना चिंतलनार लाया गया । जहाँ गहन पूछताछ किया गया ।

जिसमें ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम 01. मुचाकी देवा पिता स्व. भीमा (नक्सली सहयोगी) उम्र 25 वर्ष साकिन कुमोड़तोंग, थाना पामेड़, जिला बीजापुर एवं आपने आप को नक्सलियों का सहयोगी होना बताया 02. हेमला कोसा पिता हुंगा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 35 वर्ष साकिन फुलनपाड़, थाना चिंतलनार, जिला सुकमा का होना बताया एवं साथ ही यह बताया कि वह मिलिशिया सदस्य के रूप में वर्ष 2011 से कार्यरत है । और पूर्व में वह डीव्हीसी पापा राव का सुरक्षा गार्ड रह चुका है । 03. मुचाकी आयता पिता हुंगा (डीएकेएमएस सदस्य) उम्र 30 वर्ष साकिन कुमोड़तोंग, थाना पामेड़, जिला सुकमा का होना तथा डीएकेएमएस सदस्य के रूप में कार्य करना बताया, 04. मड़कम भीमा पिता स्व. नंदा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 25 वर्ष साकिन केरलापेंदा लखापाल, थाना चिंतलनार, जिला सुकमा तथा मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया, 05. राजकुमार रूंजे पिता लक्ष्मैया ( नक्सली सहयोगी) उम्र 50 वर्ष साकिन चिंतलनार, थाना चिंतलनार, जिला सुकमा का होना तथा अपने आप को नक्सलियों का सहयोगी होना बताया एवं उक्त ट्रेक्टर में भरा सामान चावल 01 बोरी, आटा 01 बोरी, नारियल 01 बोरी, अगरबत्ती 05 पैकेट, स्कुल का किताब 01 बोरी, टाइगर बिस्कुट 02 कार्टून, चॉकलेट बिस्कुट 03 कार्टून, पतंजली बिस्कुट 02 कार्टून, पंजाबी तड़का 46 नग, मूंग दाल नमकीन 48 नग, आकाश नमकीन 60 नग, भूंजा चना 01 बोरी, सरगन साबुन 02 कार्टून , घड़ी साबुन 01 कार्टून, मितान साबुन 01 कार्टून, सिंथाल साबुन 01 कार्टून, लाईफबॉय साबुन 02 कार्टून, पूजा साबुन 02 कार्टून, संजीवनी आरआई तेल 01 कार्टून, डाबर सरसो तेल 01 कार्टून, शक्कर 02 बोरी, तेल 06 टीना, तंबाकू 02 बोरी, चूना 05 पैकेट, प्लाज 02 बोरी, आलू 03 बोरी, पैरागान चप्पल 02 जोड़ी (सामान लगभग 80 से 85 हजार का) एवं एक अन्य कार्टून में विस्फोट सामग्री 02 बण्डल इलेक्ट्रिक वायर, 01 बण्डल कोर्डेक्य वायर, 12 नग जिलेटिन रॉड,10 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 40 नग पेंसिल बैटरी, 06 नग टार्च बैटरी को नक्सली कमांडर लोकेश एवं जगदीश के कहने पर नक्सलियों तक पहुंचाया जाना बताया गया । उक्त सामान अवैध रूप से प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नक्सलियों तक सप्लाई करते पाये जाने पर उनसे 01 ट्रेक्टर, राशन सामान व विस्फोट सामान को जप्त कर उक्त पांचो व्यक्तियों के विरूद्ध थाना चिंतलनार में अपराध कायम कर छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधि.2005 एवं 4, 5 वि.प. अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । सभी नक्सली आरोपियों को 13.09.2020 को गिरफ्तार कर बितें दिन न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल दाखिला किया गया ।