बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के इस जिले में लगा एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन, संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया आदेश

0
4

रिपोर्टर – नईम खान 

मुंगेली / कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मुंगेली जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 1 हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है | लॉकडाउन 17 से लगाया जाएगा, जो 23 सितंबर तक रहेगा | कलेक्टर ने आज इसका आदेश जारी किया है | सरकारी व निजी कार्यालयों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं | कर्मचारियों को घर से काम करने कहा गया है | इस दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे | मेडिकल,खाद्य व अन्य जरूरी सेवाओ को सशर्त छूट दी गई है | जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 781 हो गई है | वहीं इलाज के बाद 319 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं | अभी जिले में 462 एक्टिव केस है |