जया बच्चन के बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, ट्वीट के ज़रिए निकाली भड़ास, पूछा- मेरी जगह आपकी बेटी और सुशांत की जगह आपका बेटा होता तो भी यही कहतीं?

0
5

अतुल सचदेवा 

मुंबई / कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं | वो सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं | अब उन्होंने एक ट्वीट किया है | इस ट्वीट के चलते वो फिर चर्चा में आ गई हैं | कंगना रणौत ने ट्वीट कर कहा कि ‘जया जी क्या आप तब भी यही कहती अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को किशोरावस्था में पीटा जाता, नशा कराया जाता या उसके साथ छेड़छाड़ की जाती। क्या आप तब भी यही बात कहती अगर अभिषेक लगातार परेशान किए जाने और उत्पीड़न की शिकायत करते और एक दिन फांसी पर लटका हुए पाए जाते? हमारे लिए भी थोड़ी करुणा दिखाइए।’

कंगना ने इसके अलावा दूसरे ट्वीट में लिखा कि ये सोच कि गरीब को रोटी मिली तो ये ही काफी है, इसे बदलने की जरूरत है | गरीब को रोटी के साथ सम्मान और प्यार भी चाहिए | मेरे पास रिफॉर्म की पूरी लिस्ट है जिसमें मैं केंद्र सरकार से वर्कर्स और जूनियर आर्टिस्ट के लिए चाहती हूं | एक दिन जब कभी मैं आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलूंगी तो इसके बारे में बातचीत करूंगी |

दरअसल समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन ने कहा कि फिल्म उद्योग को बदनाम करने की साजिश हो रही है। उन्होंने लोकसभा में भाजपा सांसद रवि किशन पर हमला बोला और कहा कि दुख की बात है कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। जया बच्चन ने आगे कहा कि ‘फिल्म उद्योग रोजाना पांच लाख लोगों को सीधा रोजगार देता है। मनोरंजन उद्योग के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काया जा रहा है।

इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे गटर कहा है। मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी। सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग खराब हैं आप पूरे उद्योग की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है।’

भाजपा सांसद रवि किशन ने जया बच्चन को जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझे उम्मीद थी कि जया जी मेरी बात का समर्थन करेंगी। उद्योग में हर कोई ड्रग्स का सेवन नहीं करता है लेकिन जो लोग करते हैं वे दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योग को खत्म करने की योजना का हिस्सा हैं। जब जया जी और मैं शामिल हुए तो स्थिति ऐसी नहीं थी, लेकिन अब हमें उद्योग की रक्षा करने की आवश्यकता है।’

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर कारोबारी ने की आत्महत्या, तबियत को लेकर थे परेशान