दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम वन क्षेत्र में तैनात एक वन आरक्षक की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वनरक्षक नाईट ड्यूटी पर तैनात था | रात करीब 9 बजे उसने थाने के सामने से जाते एक संदिग्ध वाहन को देखा। जिसका पीछा करने स्कूटी पर ही निकल पड़े। उनके साथ तब उनका एक मित्र सुदरूराम भी था।
ये भी पढ़े : लोकसभा में गूंजा बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा, BJP सांसद रवि किशन ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में भी है ये एक्टिव, केंद्र लगाए रोक
दोनों वाहन का पीछा करते जगदलपुर रोड की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस थाना से करीब 500 मीटर दूर एक पुलिया के पास पीछे आ रही एक अन्य वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मारी और मौके से फरार हो गई | इस हादसे में भोलाराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका मित्र सुदरूराम गंभीर रूप से घायल है। हादसे की जानकारी के बाद गीदम पुलिस मौके पर पहुंच कर शव व घायल को हॉस्पिटल भिजवाया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश में जुटी है |