रिपोर्टर – एलंगा राव
बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पुलिस लाईन में पदस्थ जवान लक्ष्मण डयूटी के बाद अपने घर जेल परिसर जा रहा था | बताया जा रहा है की जवान को तोयनार के मिडते गांव में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवान को पहचान लिया आधा दर्ज़न से ज्यादा नक्सली जवान के पास आकर धार दार हत्त्यार से हमला कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक हमलावर नक्सलियों में महिला नक्सली भी सामिल थी।
ये भी पढ़े : पहले फेसबुक पर नाबालिग से दोस्ती, फिर फॉर्म हाउस में ले जाकर किया दुष्कर्म, FIR के बाद कांग्रेस नेता गिरफ्तार
नक्सलियों द्वारा जवान को मारते वक्त ग्रामीणों के चीखने- चिल्लने के कारण नक्सली जवान मृत समझ कर भाग गए। घायल जवान लक्ष्मण माड़वी का मोटर साइकिल नक्सली अपने साथ लेकर चले गए। इधर घायल अवस्था मे छोडे जाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी ,सुचना पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंच कर घायल जवान को ज़िला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहा घायल जवान का उपचार जारी है|