पेड़ से लटकी मिली भाजपा कार्यकर्ता की लाश, TMC पर लगा हत्या का आरोप, तफ्तीश में जुटी पुलिस

0
5

कोलकाता / पश्चिम बंगाल के हुगली में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की डेड बॉडी पेड़ से लटकी मिली है | रविवार सुबह को हुगली के गोघाट स्टेशन के नजदीक गणेश रॉय नाम के एक व्यक्ति की बॉडी पेड़ से लटकी मिली है | स्थानीय लोगों के मुताबिक गणेश रॉय शनिवार शाम से ही गायब थे, आज सुबह स्टेशन के नजदीक उनकी बॉडी पाई गई है |

बीजेपी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने रॉय की हत्या की है | हालांकि टीएमसी ने इस आरोप का खंडन किया है | टीएमसी ने बताया कि पार्टी के सदस्य रॉय की हत्या में शामिल नहीं थे | पुलिस ने कहा कि गणेश रॉय शनिवार से लापता था और उसकी मौत के कारण की जांच की जा रही है | प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि टीएमसी ने रॉय की हत्या कर आधी रात को उसका शव पेड़ से लटका दिया ताकि क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल पैदा किया जा सके |

दिलीप घोष ने कहा कि “बीजेपी कार्यकर्ताओं को लटकाकर उनकी हत्या करना नया चलन बन गया है, लेकिन हम इसका कड़ा प्रतिरोध करेंगे | बीजेपी को मिल रहे समर्थन से टीएमसी भयभीत है |” हुगली से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि “इस बर्बरता का अंत होना चाहिए | कहां हैं लोकतंत्र के रक्षक और पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही हत्या पर वे चुप क्यों हैं?”

ये भी पढ़े :पहले फेसबुक पर नाबालिग से दोस्ती, फिर फॉर्म हाउस में ले जाकर किया दुष्कर्म, FIR के बाद कांग्रेस नेता गिरफ्तार

घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए गोघाट-आरामबाग सड़क मार्ग जाम कर दिया, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया | पिछले कुछ सालों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के शव लटकी हुई अवस्था में मिलने की घटनाएं सामने आई हैं | फ़िलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है |