मुंबई / बॉलीवुड में नशीले पदार्थों पर लगाम लगाने की कवायद के बीच, कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस बात रही हैं कि वह कभी एक ड्रग एडिक्ट थीं। वीडियो को मार्च में अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था। क्लिप में, अभिनेत्री ने दावा किया कि वह किशोरावस्था में घर से भाग गई थीं और यहां तक कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम की अपनी यात्रा के दौरान एक ड्रग एडिक्ट बन गई।
यह क्लिप कंगना ने लॉकडाउन के बीच नवरात्रि के पांचवें दिन अपने फैंस से बात करते हुए शेयर की थी। कंगना ने फैंस से यह भी कहा कि उनमें से बहुत सारे लोग ऊब, परेशानी और उदासी का सामना कर रहे होंगे लेकिन इस समय को एक सकारात्मक नजरिए के साथ देखने की जरूरत है। इसी दौरान अपने बारे में बात करते हुए वह ड्रग्स का जिक्र करती हैं।
इस वीडियो मे कंगना कह रही हैं कि मैं सिर्फ 15 साल की उम्र में घर से भाग गई थी | फिर कुछ ही सालों में एक फिल्म स्टार बन गई | लेकिन अपने शुरुआती सालों में मैं एक ड्रग एडिक्ट थी | मेरी जिंदगी में कई कांड हुए | मैं शुरुआत में ही ऐसे लोगों के बीच आ गई जिस वजह से काफी दिक्कत हुई | अब कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है | कई लोग इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं |
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बेबाकी से बोल रहीं कंगना ने मुंबई आने से कुछ समय पहले कहा था कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन करने को लेकर जिन बॉलीवुड सेलेब्स के नाम लिए हैं उनके बारे में जांच एजेंसियों की मदद करेंगी। उन्होंने कहा था कि वह खुद एक ड्रग टेस्ट देने के लिए तैयार हैं।
कंगना ने बताया था कि वे उन पार्टियों में शामिल हुई हैं जहां पर ड्रग्स चलते थे | उन्होंने ही एक बयान दिया था कि उन पार्टियों में कोकीन का काफी इस्तेमाल होता है | लेकिन अब उन बयानों के बीच कंगना का ये पुराना वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है | ये देखने वाली बात होगी अगर इस वीडियो पर अब बॉलीवुड सेलेब्स रिएक्ट करते हैं या नहीं |