छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शिकारी पका रहे थे जंगली सुअर का मांस, पहुंच गया वन अमला,आरोपी गिरफ्तार 

0
19

रिपोर्टर_उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / घरघोड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत शिकारियों ने जंगली सुअर का शिकार किया, पर मुखबिर से तब तक मामले की जानकारी रेंजर तरुण तिवारी को मिल गई। इसके बाद रेंजर तरुण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मांस पकने से पहले आरोपियों को धरदबोचा। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े :कोयले से लदी ट्रेन की 14 बोगियों से अचानक उठने लगा धुंआ, फायर ब्रिगेड की टीम 9 घंटे तक करती रही मशक्कत

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा रेंजर तरुण तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि पंडरीपानी के चतुर सिंह पिता घसियाराम राठिया के घर जंगली सुअर का मांस पक रहा है। इतने में रेंजर तरुण तिवारी ने ततकाल मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। तब रायगढ़ वनमण्डलाधिकारी मनोज पाण्डेय एवं एसडीओ घरघोड़ा एचसी पहरे के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में प्राप्त सूचना के आधार पर घरघोड़ा परिक्षेत्र के छर्राटांगर सर्किल के ग्राम पंडरीपानी के चतुर सिंह पिता घसियाराम राठिया के घर दबिश देकर जंगली सूअर का पका हुआ मांस जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ वन्यप्राणी (संरक्षण ) अधिनियम 1972 की धारा 9, धारा 39, 44, 49, 51 और 52 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय घरघोड़ा में प्रस्तुत किया गया। जहाँ न्यायालय ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी के बयान के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान रेंजर तरुण तिवारी, परिक्षेत्र सहायक छर्राटांगर हेमलाल जायसवाल, वन रक्षकों सुनील धृतलहरे, मुकेश राठिया, धनकुमार राठिया, शंकर जोशी, सुशीला खड़िया, अनिता मरार सहित अन्य स्टाप की भूमिका सराहनीय रहा।