छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 25 वर्षीय युवक पर भालू ने किया हमला, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

0
14

सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक जंगल में भालू ने 25 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया | बुरी तरह से घायल शख्स की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई | वन विभाग के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना उस वक्त हुई जब प्रेमनगर वन रेंज के अंतर्गत अभयपुर गांव के रहने वाला शिवकुमार पावले साईकिल पर अपने धान के खेत में जा रहा था |

उनके मुताबिक पावले के साथ एक और ग्रामीण 22 वर्षीय सनी सिंह भी साथ था | जब उन्हें दो भालू का सामना करना पड़ा। भालू को अपने सामने देख उनकी सांसे फूल गई | इस दौरान सनी सिंह किसी तरह यहाँ से बच निकलने में कामयाब रहा , लेकिन भालुओं ने पावले पर हमला कर दिया | इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया | घटना की सूचना पाते ही ग्रामीणों ने मौके पर जाकर भालू का पीछा किया | उधर गंभीर रूप से घायल शिवकुमार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया |

अधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता दी गई और बाकी 5.75 लाख रुपये का मुआवजा औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद दिया जाएगा। वही डीएफओ ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े : पति ने पत्नी पर चाकू से किया वार, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार