बुधवार देर शाम राज्य सरकार ने कुछ विभागों के सिकरेट्री बदल दिए है । लंबी छुट्टी से लौटी शहला निगार को सिकरेट्री वित्त के साथ ही सचिव पेंशन निराकरण समिति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । डॉ है । उनके पास सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार होगा । प्रमुख सचिव ऋचा शर्मा के दिल्ली डेपुटेशन पर जाने के बाद से खाद्य विभाग में नई पोस्टिंग नहीं हुई थी । कमलप्रीत के पास वित्त के साथ ही आबकारी विभाग के सचिव के साथ ही कमिश्नर का चार्ज था । कमलप्रीत अब वित्त, आबकारी से मुक्त हो जाएंगे । इसी तरह एमडी नान को आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी एवं विशेष सचिव वाणिज्यिक कर आबकारी एपी त्रिपाठी को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ एमडी छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन का जिम्मा सौंपा गया है ।