कंगना रनौत की बिल्डिंग शरद पवार की, सनसनीखेज खुलासे से महाराष्ट्र सरकार सकते में, अब लोगों को समझ आया कि कंगना का ऑफिस तोड़ने से क्यों नाराज हुए शरद पवार, कंगना का दावा- पवार के सहयोगी से फ्लैट ख़रीदा

0
5

मुंबई / महाराष्ट्र में कंगना रनौत के उस खुलासे से खलबली मच गई है, जो उन्होंने शरद पवार के लिए किया है | कंगना के मुताबिक जिस बिल्डिंग में उनका दफ्तर संचालित होता है, वो बिल्डिंग एनसीपी नेता शरद पवार की है | उन्होंने यह भी कहा कि शरद पवार के सहयोगी से ही उन्होंने यह फ्लैट ख़रीदा था | गौरतलब है कि बुधवार को कंगना रनौत के दफ्तर में हुए BMC की तोड़फ़ोड़ का शरद पवार ने विरोध किया था | उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी | उधर कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि इस बिल्डिंग में गैर क़ानूनी निर्माण से सम्बंधित जो भी BMC की आपत्ति है उसे शरद पवार एंड कंपनी से पूछा जाना चाहिए |

कंगना ने यह भी कहा कि उन्होंने कोई गैर क़ानूनी निर्माण नहीं किया है | उधर कंगना के ऑफिस का शरद पवार कनेक्शन सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है | इधर BMC कंगना के दफ्तर में तोड़फ़ोड़ करने के बाद अब उनके घर पर भी तोड़फ़ोड़ के लिए अपनी निगाहे गड़ा दी है | BMC ने स्थानीय कोर्ट में गैर क़ानूनी निर्माण का हवाला देते हुए कंगना रनौत के खार स्थित घर के तोड़फ़ोड़ की इजाजत मांगी है | अभी इस मामले में सुनवाई होना बाकि है | इस बीच कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोला है | उन्होंने कहा कि BMC की तुलना सिविल बॉडी नहीं बल्कि गुंडों की जमात से की जानी चाहिए |

कंगना ने शिवसेना को सोनिया सेना करार देते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को वंशवाद का नमूना बताया है | कंगना रनौत ने लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भड़क रही हैं | अब कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में उद्धव ठाकरे के साथ ही कांग्रेस को भी निशाने पर लिया है और शिव सेना को सोनिया सेना बताया है | कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा कि जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो | 

कंगना उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए दूसरे ट्वीट में लिखती हैं कि तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाजें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो | उधर कंगना ने अपने एक अन्य ट्वीट में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए शिवसेना पर निशाना साधा है | उन्होंने लिखा कि चुनाव हारने के बाद शिवसेना ने शर्मनाक तरीके से मिलावट सरकार बनाई और सोनिया सेना में तब्दील हो गई |

ये भी पढ़े : देश में कोरोना संक्रमित का बढ़ता ग्राफ, पिछले 24 घंटे में 95 हजार नए मामले, मौत का आंकड़ा 75 हजार

उधर कंगना का वो वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को सीधे तौर पर चुनौती दी थी | कंगना ने कहा था कि आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा | ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता | मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है | क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी | आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी | उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और ये जो आतंक है.अच्छा हुआ कि ये मेरे साथ हुआ | क्योंकि इसके कुछ मायने हैं | कंगना के इस वीडियो को सोशल मीडिया में ललकार के रूप में देखा जा रहा है |