स्टेज पर जब गुस्से से तमतमाई मशहूर डांसर सपना चौधरी, नशे में धुत्त इस शख्स की हरकतों से हुई असहज, फिर गुस्से पर काबू कर बिखेरा हुस्न का जलवा, देखे वीडियों

0
11

एंटरटेनमेंट डेस्क / हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में अपने हुनर का जलवा दिखाने वाली सपना चौधरी स्टेज पर उस समय असहज हो गई , जब एक शख्स उनके बेहद करीब चला आया | नशे में धुत्त इस शख्स ने ऐसी हरकत की कि सपना चौधरी गुस्से से तिलमिला उठी | स्टेज शो में थिरकती हुई उनकी अदा पर अचानक ब्रेक लग गया | इस वक्त सपना का चेहरा गुस्से से लाल-पीला हो रहा था |

दूसरी ओर स्टेज और उसके आसपास जुटी भारी भीड़ उनकी हर एक अदाओं को मस्ती से देख रही थी | हालांकि सपना ने अपने गुस्से पर काबू किया और फिर अपना जलवा बिखेरा | लेकिन स्टेज में हुई यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है | बताया जा रहा है कि यह घटना कुछ माह पुरानी है | लेकिन सपना के फैंस ने जब इसे देखा तो उन्हें भी इस नजारे को देखकर हैरानी हुई |

ये भी पढ़े : Happy Birthday Akshay Kumar : बॉलीवुड के खिलाड़ी ने इंडस्ट्री में पूरे किये 33 साल, जन्मदिन पर जानिए उनके कई अनसुने किस्से

https://youtu.be/jTPZhn7sSs4