एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार अपना जन्मदिन नौ सितंबर को मनाते हैं। अक्षय कुमार आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं | शानदार फिल्में करने वाले अक्षय ने 1990 में अपने करियर की शुरुआत की थी | इन दिनों वह अपनी फिल्मों की शूटिंग के चलते देश के बाहर हैं। जाहिर है कि इस बार बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपना जन्मदिन भारत से बाहर मनाने वाले हैं। अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
अक्षय कुमार ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना के साथ सात फेरे लिए थे | दोनों के फैंस इस जोड़ी को खूब प्यार देते हैं | वहीं एक बार अपने इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने अपने और अक्षय के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए थे | ट्विंकल ने बताया कि अक्षय ने उन्हें उनकी फिल्म ‘मेला’ की शूटिंग के वक्त प्रपोज़ किया था | तब उन्होंने अक्की को कहा था कि अगर ये फिल्म नहीं चली तो वो शादी कर लेंगे | फिर वही हुआ जो अक्षय चाहते थे |
सुपरस्टार अक्षय कुमार फोर्ब्स 2020 की दुनिया के 10 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले पुरुष अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं| अक्षय 4.85 करोड़ डॉलर की अनुमानित कमाई के साथ सूची में छठे नंबर पर हैं| हालांकि पिछले साल के मुकाबले उनकी रैंक दो पायदान गिर गई है| उन्होंने 2019 की सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया था |
केवल वेटर ही नहीं सेल्समेन, ये जॉब कर चुके हैं अक्षय
अक्षय कुमार यूं तो स्कूल के दिनों से ही कराटे सीख रहे थे, लेकिन पिता से मार्शल आर्ट सीखने की जिद की, तो उन्होंने कैसे भी थाइलैंड भेज दिया, जहां मार्शल आर्ट सीखने के अलावा एक रेस्तरां में भी काम करना पड़ा| अक्षय कुमार को बैंकॉक के रेस्तरां में पहले वेटर का काम मिला था और फिर शेफ का, पहली सेलरी उन्हें 1500 रुपए मिली थी | वो पांच साल तक बैंकॉक में रहे और थाई बॉक्सिंग भी सीखी| भारत में उन्होंने ताइक्वांडो में ब्लैक बैल्ट पहले ही हासिल कर ली थी| थाइलैंड से लौटकर वो कोलकाता गए| एक ट्रेवल एजेंसी में काम किया| ढाका में एक होटल में काम किया और दिल्ली आकर कुंदन ज्वैलर्स की ज्वैलरी भी बेची, लेकिन बनना तो एक्टर था, सो मुंबई चले गए और वहां मार्शल आर्ट के टीचर बन गए और इसी टीचिंग ने उनके लिए बॉलीवुड के रास्ते खोल दिए| दरअसल, उनके एक स्टूडेंट के पिता मॉडल कॉर्डीनेटर थे| उन्होंने अक्षय को कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट दिलवाए, फोटोग्राफर जयेश सेठ ने उनके अच्छे फोटोज निकाले, जिनके असिस्टेंट के तौर पर भी अक्षय ने काम किया था| अपना पोर्टफोलियो कई स्टूडियोज में दियास यहीं से उनका बॉलीवुड का रास्ता खुलता चला गया |
अक्षय कुमार ने क्यों बदला अपना नाम
राजीव हरि ओम भाटिया, ये है अक्षय कुमार का पूरा नाम| लेकिन नाम क्यों बदला? क्योंकि उनकी पहली मूवी के हीरो के किरदार का नाम अक्षय था| अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में पूरी कहानी बताई थी| दरअसल, उनकी पहली मूवी थी ‘आज’, जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था| मूवी के हीरो थे कुमार गौरव, अक्षय का इस मूवी में रोल पूरे पांच सेकंड का भी नहीं था, उन्हें केवल कुमार गौरव की एक्टिंग देखनी थी| इस मूवी में कुमार गौरव के किरदार का नाम था अक्षय| राजीव इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड थे| पहली बार पर्दे पर दिखने वाले थे| उनको पता नहीं क्या सूझा, उन्हें पहले ही अपना नाम राजीव अच्छा नहीं लगता था| कुमार गौरव का स्क्रीन नेम अक्षय उनको पसंद आ गया और मुंबई की बांद्रा ईस्ट कोर्ट में जाकर उन्होंने अपना नाम बदलकर ‘अक्षय’ कर लिया और ये लकी भी साबित हुआ| ये अलग बात है कि उस मूवी में उनका वो छोटा सा रोल भी काट दिया गया था| फिर राजीव ने अक्षय कुमार के नाम से विजिटिंग कार्ड बनवाए और हर स्टूडियो में बांटना शुरू कर दिया, हालांकि अनीता आडवानी के केस में उनका नाम अक्षय कुमार के साथ राजीव हरि ओम भाटिया भी दर्ज है| उनके पिता का नाम हरि ओम भाटिया था, वो आज भी कुछ भी लिखने से पहले पेपर्स पर ‘ओम’ जरूर लिखते हैं|
अक्षय की फिल्मों के जरिए राष्ट्रभक्ति और सामाजिक संदेश
एक दौर में रोमांटिक और एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाने वाला अक्षय कुमार मनोज कुमार के बाद दूसरे भारत कुमार के तौर पर उभरे हैं| कई राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलने और मदद करने के लिए तो वो सामने आए ही हैं| उनकी हालिया फिल्में भी उनकी इस इमेज को पुख्ता कर रही हैं| ‘मिशन मंगल’, ‘केसरी’, ‘होली डे’, ‘गोल्ड’, ‘बेबी’, ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने राष्ट्रभक्ति जगाई है, तो सामाजिक संदश देने के लिए भी उनकी ऑफबीट फिल्मों की चर्चा हुई है, जिनमें ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ आदि शामिल हैं |इनके जरिए वो न केवल सामाजिक संदेश भी दे रहे हैं बल्कि कुछ समस्यायों को दूर करने में या आपदा के समय इस तरह की मदद करके एक सच्चे राष्ट्रभक्त सेलेब्रिटी के रोल मॉडल के तौर पर सामने आते रहे हैं |