पहले पत्नी और दो बच्चो पर किया जानलेवा हमला , फिर कराया अस्पताल में भर्ती | इसके बाद खुद झूल गया फंदे पर |

0
12

कांकेर जिले के अंतागढ़ में मामूली विवाद में पति नेपत्नी और दो बच्चों पर पत्थर से ताबतोड़ हमला कर दिया | हमले में तीन गंभीर रूप से घायल हो गया |   घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया | पत्नी और दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है | आरोपी पति वापस घर आकर खुद फांसी के फंदे में झूल गया | घर में मौजूद अन्य लोगों ने रवि को फांसी पर लटका देखा तो उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो चुकी थी । परिजनों ने घटना की सुचना पुलिस को दी , सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे कारवाई में जुट गई है |  

जानकारी के अनुसार अंतागढ़ के वार्ड 7 में रहने वाले रवि मानिकपुरी अपनी पत्नी मधुबाला से किसी बात पर विवाद हो गया । दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि रवि ने अपना आपा खो दिया और पत्थर से अपनी पत्नी पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार करने लगे | इसे देखकर दोनों दोनों बेटियां बीच बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगी  | लेकिन आरोपी के अंदर इतना गुस्सा भरा था कि उसने पत्थर से अपनी पत्नी सहित दोनों बच्चियों पर भी  ताबड़तोड़ हमला कर दिया । और जब वे घायल हो गई तो खुद उन्हें लेकर अस्पताल भी गया ।