सरकारी शराब दुकानों में खप रही एक्सपायरी डेटेड बीयर , आबकारी अमले की कथित कार्रवाई संदेह के घेरे में

0
10

रिपोर्टर – उपेन्द्र डनसेना

रायगढ़। कोरोना काल ने जैसे सरकारी शराब दुकान के संचालकों को मनमानी करनी की छूट दे रखी है। ये शराब दुकानदार अपने ही ढंग से दुकान संचालित करते हैं और कोरोना संक्रमण का फायदा उठाते हुए इन दुकान संचालको के द्वारा अब एक्सपायरी डेटेड शराब की आपूर्ति धड़ल्ले से की जा रही है। शहर के कई शराब दुकानों में इन दिनों एक्सपायरी डेटेड बीयर की बोतलें तथा कैन बीयर खपाई जा रही है। इन दुकानदारों को आबकारी अमले का भी खौफ नही है। तो दूसरी तरफ शिकायत करने पर भी वरिष्ठ अधिकारियों के फोन तक नही उठते। जिसके कारण संदेह की सुई किसी सांठ-गांठ या आपसी मिलीभगत की ओर ईशारा करते हैं।

जब से नई आबकारी नीति के तहत छत्तीसगढ़ में सरकार के द्वारा शराब दुकान का संचालन किया गया है। इस दौरान कई वर्षो तक शराब प्र्रेमियों को उनका मनचाहा बै्रंड शराब दुकानों में मुहैया नही हो सका। जबकि नए-नए ब्रांड शराब पे्रमियों को परोसा गया। इस दौरान चक्रधर नगर शराब दुकान में कार्यरत सेल्समैनों के द्वारा शहर में संचालित बारों में अच्छे-अच्छे ब्रांड की शराब व बीयर की सप्लाई कर दी गई। मगर अब बीते कुछ महीनों से बार बंद होनें के कारण शराब दुकान के सेल्समैनों के द्वारा अच्छे-अच्छे ब्रांड की बीयर जो कि एक्सपायरी हो चुकी है उसे शराब प्रेमियों को बेचा जा रहा है।  हमारे सूत्र बताते हैं कि इन ब्रांडेड बीयर की बोतलों व कैन को कोरोना काल से पहले शहर में संचालित बार, रेस्टोरेंट, व बड़े होटलों व लॉज में खपाने के लिए बड़ी मात्रा में स्टाक रखा गया था। किंतु कोरोना के चलते कई माह तक शराब दुकानें बंद रहने के कारण ये पुरानी बोतलें एक्सपायरी डेटेड हो गई और होटल, बार व रेस्टारेंट संचालकों द्वारा इन्हें लेने से इंकार करने के बाद इन खतरा परोसती बीयर की बोतलों को एक्सपायरी डेटेड होनें के बावजूद बकायदा सरकारी शराब दुकानों के माध्यम से आम जन को खपाया जा रहा है।

वर्तमान में शहर के सावित्री नगर, जूटमिल तथा चक्रधर नगर व गोवर्धनपुर की शराब दुकानों में ब्रांडेड बीयर के नाम पर एक्सपायरी डेट की बीयर बोतले व कैन खपाई जा रही है। इन शराब दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहकों के द्वारा बीयर की मांग करने पर दुकानदारों का स्पष्ट कथन होता है कि चालू ब्रांड की बीयर उपलब्ध और ठंडी है जबकि ब्रांडेड बीयर  गर्म है। इसके बावजूद ग्राहक के द्वारा ब्रांडेड बीयर की मांग करने पर उसे एक्सपायरी डेट की बीयर थमा दी जाती है। जब ग्राहक के द्वारा एक्सपायरी डेट की बीयर का विरोध या फिर शिकायत की जाती है तो दुकानदार के द्वारा लेना है तो लो नही तो चलते बनो जैसे शब्दों का उपयोग कर ग्राहकों से दुव्र्यवहार किया जाता है। खास बात यह है कि इन बीयर की कुछ बोतलों में मैन्युफेक्चरिंग व एक्सपायरी डेट सहित अंकित मूल्य को भी खूरच कर मिटा दिया जाता है। जिसके कारण इन सरकारी शराब दुकानों में भी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने की लगातार शिकायत मिल रही है। सबसे अहम बात यह है कि इस मामले की शिकायत करने पर आबकारी विभाग के अधिकारी भी इस ओर या तो ध्यान नही देते या फिर छोटी-मोटी कार्रवाई करके अपने कर्तव्र्य की इतिश्री कर लेते हैं। लेकिन अगर हालात ऐसे ही रहे तो इस कोरोना काल में रायगढ़ में कोरोना की जगह दूषित शराब के सेवन से किसी की मौत से इंकार नही किया जा सकता है।  इस पूरे मामले की जानकारी देने और इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई के संबंध में चर्चा करने के लिए हमारे संवाददाता ने जब जिला आबकारी अधिकारी से बात करनी चाही तो कई बार प्रयास करने के बावजूद उनका फोन तक नही उठा।