बड़ी खबर : वेटिंग टिकट से मिलेगा छुटकारा, रेल यात्रियों को मिलेगी अब कंफर्म सीट , रेलवे लॉन्च करेगा क्लोन ट्रेन स्कीम , जाने – कैसे मिलेगा इसका फायदा

0
6

नई दिल्ली / भारतीय रेलवे अब एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है जिसके जरिए यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। इंडियन रेलवे की इस पहल से यात्री अब निश्चिंत होकर कंफर्म टिकट के साथ यात्रा कर सकेंगे। दरअसल रेलवे अब क्लोन ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। रेलवे ने फैसला किया है कि यदि किसी ट्रेन में बहुत ज्यादा लोगों ने रिजर्वेशन करवाया है और वेटिंग लिस्ट की संख्या बहुत ज्यादा है तो उस रूट पर उस दिन समान ट्रेन नंबर से एक अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई जाएगी। रेलवे ने यह स्पष्ट किया कि इस क्लोन ट्रेन के स्टॉपेज कम होंगे।

भारतीय रेलवे ने कहा कि अगले 10-15 दिनों में रेलवे अधिकारी ऐसी ट्रेनों पर नजर रखेंगे जिनमें बहुत ज्यादा लोग रिजर्वेशन कराते हैं। इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलाने की मुहिम के तहत ट्रायल्स के तहत क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी। यदि ये प्रयोग सफल हुआ तो इसे नियमित रूप से लागू किया जाएगा।

क्लोन ट्रेन क्या है?

एक क्लोन ट्रेन वह ट्रेन होगी जो वास्तविक ट्रेन की तरह ही सेम नंबर के साथ चल रही होगी। उदाहरण के लिए नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस जिसका नंबर 12536/12537 है, उसमें सभी सीटें रिजर्वड हो गई हैं। लेकिन उसमें वेटिंग यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है। तो उस स्थिति में, भारतीय रेलवे उसी नंबर वाली राजधानी एक्सप्रेस का एक और ट्रेन लगा देगी, ताकि वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों को ले जाया जा सके। ओरिजिनल शेड्यूल ट्रेनों के आरक्षण चार्ट तैयार किए जाने के बाद तुरंत बाद वेटिंग लिस्ट यात्रियों को क्लोन ट्रेन में उनके बर्थ के बारे में सूचित किया जाएगा। ओरिजिनल शेड्यूल ट्रेनों के आरक्षण चार्ट डिपार्चर से 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।

हालांकि, यह रेलवे के लिए एक लॉजिस्टिकल चुनौती होगी क्योंकि इसके लिए क्लोन ट्रेन चलाने के लिए अतिरिक्त रेक की आवश्यकता होगी। भारतीय रेलवे शुरू में प्रमुख शहरों से इस प्रकार की ट्रेनों को चलाने की कोशिश करेगी जहां एक्स्ट्रा रेक हैं। साथ ही भारतीय रेलवे को अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) को अपग्रेड करना होगा। वर्तमान में भारतीय रेलवे स्लीपर क्लास में 400, 3AC या चेयर कार में 300, फर्स्ट क्लास में 30 और सेकेंड क्लास में 100 का आंकड़ा छूने के बाद ट्रेन टिकट की बुकिंग को निष्क्रिय कर देता है |