Monday, September 23, 2024
HomeChhatttisgarhअम्बिकापुर में होम हर्बल गार्डन योजना कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक गुलाब...

अम्बिकापुर में होम हर्बल गार्डन योजना कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक गुलाब कमरो

कोरिया(राजन पाण्डेय) सविप्रा उपाध्यक्ष व गुलाब कमरों स्वास्थ्य परम्परा संवर्धन अभियान के तहत ‘ होम हर्बल गार्डन ‘ कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री बाल कृष्ण पाठक , अध्यक्ष छ. ग. वन औषधि पादप बोर्ड की अध्यक्षता व विधायक गुलाब कमरों जी के विशिष्ट आथित्य में छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य परम्परा संवर्धन अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत वन विभाग के विश्राम गृह अंबिकापुर में सम्पन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड रायपुर एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा होम हर्बल गार्डन योजना के तहत निःशुल्क औषधीय पौधों का वितरण कर ”औषधि पौधे का ज्ञान स्वास्थ्य जीवन की पहचान” की उद्देश्य से लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड रायपुर एवं संस्था परम्परागत वनौषधि प्रशिक्षित सदस्यों के द्वारा ”औषधी पौधे का ज्ञान स्वास्थ्य जीवन की पहचान” के तहत जागरूक भी किया जा रहा है

कार्यक्रम के दौरान औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया जिसमें मुख्य रूप से , अडुसा, तुलसी, मण्डूपपर्णी, गुडमार, पत्थरचूर,तुलसी एलोवेरा, मेंहदी, बेल, बहेड़ा, पीपली, नीम, कालमेघ, केऊकंद आदि औषधीय पौधों का वितरण किया गया।इस अवसर पर शफी अहमद अध्यक्ष छ. ग. श्रम कल्याण बोर्ड, अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय बोर्ड, ए.बी मिंज मुख्य वन संरक्षक सरगुजा संभाग, पंकज कमल वन मंडलाधिकारी, डॉ. अजय तिर्की महापौर अंबिकापुर, नपा.उपा. कृष्ण मुरारी तिवारी, जनपद उपा. राजेश साहू, पूर्व महापौर डमरू रेड्डी, रामनरेश पटेल, निज.सहा. सगीर खान, रविंद्र सोनी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img